Saturday, 4 June 2022

बालोतरा के भामाशाह भंडारी परिवार ने सूरत रेलवे स्टेशन पर प्याऊ का निर्माण करवाया

बालोतरा के भामाशाह भंडारी परिवार ने सूरत रेलवे स्टेशन पर प्याऊ का निर्माण करवाया

बालोतरा नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष पारसमल भंडारी परिवार द्वारा सूरत गुजरात के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन पर उनके माता श्री मति स्व सुंदर देवी व पिता श्री धनराज जी भंडारी की पुण्य स्मृति में राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत की प्रेरणा से प्याऊ का निर्माण कर आमजन की सेवा में समर्पित किया 
आज रेलवे स्टेशन सूरत पर आयोजित लोकार्पण समारोह में राजस्थान जैन सेवा समिति के अध्यक्ष ललित श्रीश्रीमाल एवं मंत्री अभिषेक गांधी मेहता व भंडारी परिवार के पारसमल मुकेश कुमार नरेश कुमार दिनेश कुमार व राकेश कुमार भंडारी (भिक्षु ग्रूप) की गरिमामय उपस्थिति में किया गया
 इस दौरान रेलवे के स्थानीय अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे पूर्व पालिकाध्यक्ष पारसमल भंडारी ने कहा कि पिताजी व माताजी शुरू से  समाजसेवा में भाग लेते थे व हमे भी ये प्रेरणा देते थे कि हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहकर हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करनी चाहिये आज उन्ही के आशीर्वाद से यह पूण्य का कार्य करने का अवसर हमे मिला है भंडारी ने कहा कि राजस्थान जैन सेवा समिति के माध्यम से जब प्लेटफार्म नंबर तीन पर प्याऊ की आवश्यकता महसूस हुई तो हमने स्वीकृति प्रदान की इस सुनहरे पल पर हमारे परिवार को बड़े ही हर्ष का अनुभव हो रहा है इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने सभी रेलवे अधिकारियों व समिति के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily