Saturday, 23 July 2022

बोर्डर पर हेरोइन तस्करी का बड़ा खुलाषा, आरोपी गिरफ्तार करने मे सफलता बाड़मेर.

बोर्डर पर हेरोइन तस्करी का बड़ा खुलाषा, आरोपी गिरफ्तार करने मे सफलता बाड़मेर. विनित कुमार डीआईजी, बीएसएफ बाड़मेर व दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ इन्टेलिजेस की सुचना पर बीएसएफ व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अन्राश्ट्रीय भारत-पाक बोर्डर से हेरोइन तस्करी करने के बड़े मामले का पर्दाफाष करते हुए आरोपी स्वरूपसिंह पुत्र राणसिंह जाति राजपुत निवासी बिजावल पुलिस थाना गडरारोड़ को गिरफतार करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई है। गिरफतार मुलजिम से गहन पुछताछ की जा रही है जिससे और भी कई राज खुलने की सम्भावना है। कार्यवाही का विवरणः-
दिनांकः- 17.07.2022 को बीएसएफ इन्टेलिजेसं की आसुचना पर बीएसएफ व पुलिस की सयुक्त कार्यावाही में सदिग्ध स्वरूपसिह पुत्र राणसिह जाति राजपुत उम्र 55 वर्श पेषा मजदुरी निवासी सातलिया बीजावल पुलिस थाना गडरारोड को घर से दस्तयाब कर बाडमेर में विभिन्न ऐजेसियो द्वारा सयुक्त पुछताछ की गई। दिनांक 21 व 22.7.2022 को श्री प्रभुराम उप निरीक्षक थानाधिकारी गडरारोड़ व इन्टेलिजेंस बीएसएफ सेक्टर हैड क्वाटर बाड़मेर के अधिकारी द्वारा वैज्ञानिक तरीके से गहनता पुर्वक पूछताछ करने पर सदिग्ध द्वारा बताया कि वह अपने साथी भुटासिह पुत्र खेतसिह जाति राजपुत निवासी नरसिगार के साथं मिलकर ईद के तीन दिन बाद में मते का तला बीएसएफ पोस्ट (पांचला) के पास में पाकिस्तान से 5 किलो हिरोईन के पैकेट प्राप्त कर बाडमेर में पंजाब की पार्टी को आगे सप्लाई करना व दिनांक 27.05.2022 को पुन मते का तला बीएसएफ पोस्ट (पांचला) के पास में पाकिस्तान से 10 किलो हिरोईन के पैकेट प्राप्त कर बाडमेर में दिल्ली की पार्टी को आगे सप्लाई करना व उक्त माल सप्लाई करने पर क्रमषः 5 लाख व 10 लाख रूपये प्राप्त होना बताया तथा दिनांक 13.07.2022 को पुन माल प्राप्त करने के लिये उक्त के खाता में 1 लाख 50 हजार रूपये प्राप्त होना मगर दिनंाक 13.07.2022 को सप्लाई लाने नही जाना स्वीकार किया जिस पर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना गडरारोड पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब द्वारा किया जा रहा है। अन्य सदिग्ध भुटासिह की तलाष व पतारसी की जा रही है, स्वरूपसिह के पास से उक्त हैरोईन सप्लाई करने की रकम बरामद करना षेश है तथा हेरोइन किससे प्राप्त करना व आगे किसको सप्लाई की गई है के सम्बध में गहन पुछताछ व विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। कार्यवाही में शामिल टीम- प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड मय जाब्ता नाथुसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय जाब्ता इन्टेलिजेसं बीएसएफ सेक्टर हैडक्वार्टर बाडमेर की टीम

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily