सचिव रमेश त्रिवेदी , शिविर प्रभारी महेंद्र चोपड़ा, सह प्रभारी धर्मेश चोपड़ा ने इस अवसर पर इंटरनेशनल केंद्र के एवं ओसवाल समाज के सहयोग से नवकार विद्या मंदिर की प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। समारोह में डागा हॉस्पिटल, सेल्बी हॉस्पिटल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ही ओसवाल समाज के अध्यक्ष शांतिलाल डागा का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। शिविर में उपाध्यक्ष गौतम दांती अशोक भंसाली सुरेश गोठी , महावीर बोकडिया ,भूपेंद्र मंडोत ,राजेंद्र सालेचा, गणपत बांठिया,धर्मेंद्र दवे, राजेश बांठिया, राजेश पुरी भंवरलाल भंडारी ,चतुर्भुज रंगवाला , अशोक चोपड़ा, मोहन दांती, संदीप डागा , जवाहरलाल हुडिया ,अचलेश्वर आर्य सहित सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday, 31 July 2022
सुप्रसिद्ध सेल्बी हॉस्पिटल एवं खूबचंद महावीर चंद डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क जांच एवम परामर्श शिविर
बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध सेल्बी हॉस्पिटल एवं खूबचंद महावीर चंद डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क जांच एवम परामर्श शिविर में 172 मरीजों का जांच कर परामर्श प्रदान किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों को सराहनीय बताया शिक्षा और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में कार्य करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों के योगदान को उल्लेखनीय बताते हुए गुजरात के डॉक्टर के प्रति अभिवादन किया । समापन समारोह में पंचायत समिति कल्याणपुर के प्रधान उम्मेद सिंह अराबा ने शिविर के अंतर्गत सेवा प्रदान करने वाली चिकित्सकों की टीम एवं आयोजकों की प्रति समर्पित सेवाओं की सराहना की। महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने अंतर्राष्ट्रीय अपेक्स परिवार की ओर से बालोतरा केंद्र को, सेल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा देवदूत के रूप सेवा भावना से निस्वार्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए सराहना की । संरक्षक पारसमल भंडारी ने आभार ज्ञापित करते हुए सेल्बी हॉस्पिटल एवं डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा ने चिकित्सा क्षेत्र में डागा हॉस्पिटल की सेवाओं की जानकारी प्रदान की। केंद्र अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता ने स्वागत भाषण में सेल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष सेठ, डा पार्थ मेहता, डा भाविक पटेल ,डॉक्टर संजय कुमावत , डॉ नीलेश जैन की सेवाओं से लोगों को लाभान्वित होने के लिए विशेष स जानकारी दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment