Sunday 31 July 2022

रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस कैंप का हुआ आयोजन

रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस कैंप का हुआ आयोजन।
भगाराम माली
पादरू। पादरू कस्बे में बाड़मेर जिलाधिकारी भूराराम गोदारा  के निर्देश पर पादरू कस्बे के ग्राम पंचायत में लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर द्वारा प्रशासन के सहयोग से किया गया।जानकारी के अनुसार पादरू कस्बे के ग्राम पंचायत में बाड़मेर जिला अधिकारी भूराराम गोदारा के आदेशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में होलसेल व रिटेल विक्रेताओ,जनरल स्टोर व फल फ्रूट सब्जी दूध,दही मिठाई की दुकानदार विक्रेताओं ने अपना पंजीकरण कराया।इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा,सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, सरपंच प्रतिनिधि जब्बर सिंह काकू,पंचायत समिति सदस्य महीराम बिश्नोई,व्यापार मंडल के अध्यक्ष उसब लाल जैन महामंत्री ललित भाई जैन कोषाध्यक्ष धनराज महेश्वरी सवाई सिंह राठौड़ सांगा राम देवासी,विशनाराम राणा सहित बड़ी संख्या में व्यपारी उपस्थित रहे। ठेले वाले खोमचे वाले दुकानदारों फल वाले दुकानदारों मिठाई विक्रेताओं पंजीकरण के पश्चात व्यापार मंडल पादरू के अध्यक्ष उसब लाल जैन  ने कहा कि शासन व सरकार की प्राथमिकता के अनुसार व्यापार मंडल का लक्ष्य रहेगा सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं का रजिस्ट्रेशन लाइसेंस पूर्णतः आच्छादित किया जाए। शासन की मंशा अनुसार व्यापार मंडल की मंशा है कि सभी उपभोक्ताओं को स्वच्छ एवं बिना मिलावट खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily