Sunday 31 July 2022

विधायक मदन प्रजापत ने नाहटा अस्प्ताल में सोनोग्राफी मशीनों का किया लोकार्पण

बालोतरा।
 राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय बालोतरा में मरीजों की सुविधा हेतु राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के तहत 28 लाख रुपये के कीमत की दो सोनोग्राफी मशीनें एवं विधायक निधी से विशेष नवजात देखभाल ईकाई (एसएनसीयु) के लिए 05 रेडीएन्ट हीट वार्मर मशीनों का शुभारंभ विधायक मदन प्रजापत ने किया।
ततपश्चात शिशु एवं महिला वार्डो में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन कर मरीजों के हाल-चाल जाने एवं चिकित्सालय प्रशासन को साफ-सफाई के साथ ही ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम के साथ ही ओपीडी में मरीजों की सुविधाऐं बढाने हेतु निर्देश दिये। 

चिकित्सालय परिसर में संचालित कैन्टीन, दवाईयों की दुकानों आदि पर साफ-सफाई के साथ ही दरों के निर्धारण की सूची लगाने एवं मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए आवश्यक छाया एवं बैठक व्यवस्थााओं के साथ ही आधुनिक सुविधाओं युक्त शौचालय मुत्रालय की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

विधायक निधि से पूर्व में स्वीकृत पुलिस चौकी, आधुनिक सुविधायुक्त ओपीडी तैयार करवाने के निर्देश दिये। दुर्घटना एवं अन्य स्थिति में सी.आर्म मशीन के अभाव में हड्डी ऑपरेशन के लिए मरीजों को रेफर किये जाने की स्थिति होने पर मरीजों एवं उनके परिजनों हो रही परेशानी से निजात दिलाने हेतु विधायक निधि से रिलिफ सोसायटी सदस्य चम्पालाल जी सुंदेशा एवं शंकरलाल जी सलुन्दिया के सुझाव पर चिकित्सालय प्रशासन बालोतरा व रक्तकोष मित्र मण्डल सेवा संस्थान बालेातरा के पदाधिकारियों द्वारा मांग करने पर सी.आर्म मशीन एवं साफ सफाई हेतु स्वचलित सफाई मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा की एवं यथा शीघ्र स्वीकृति जारी कर उपलब्ध करवाये जाने हेतु आश्वस्त किया। 

इस दौरान PMO भवानीशंकर जी गहलोत, नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां जी सिंधी, प्रधान प.स. बालोतरा भगवतसिंह जी जसोल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष असरफ अली , संगठन महामन्त्री शंकरलाल सालुन्दिया, मेडीकल रिलिफ सोसायटी सदस्य चम्पालाल जी सुंदेशा, पार्षद धनराज धांची, राजूभाई सेानी, मानवेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ हरीश खत्री, नरपत जीनगर, रोशन अली कल्याणपुर आदि उप.रहें।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily