शहीद सांवलाराम की पार्थिव देह पहुँची बाड़मेर , जयकारों से गुंजा आसमान ।
बाड़मेर। 26 जुलाई को कांगो में वीर गति को प्राप्त हुए बांड बाड़मेर निवासी बीएसएफ के वीर जाबांज सांवलाराम बिश्नोई की पार्थिव देह 6 दिन बाद बाड़मेर पहुँची । थार के वीर संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि शहीद सांवलाराम की पार्थिव जैसे ही जोधपुर पहुंची थार के वीर के सदस्य छात्रनेता लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की ,उसके बाद पचपदरा पहुंचने पर भाजपा नेता गणपत बांठिया सरपंच डालूराम प्रजापत ,सुभाष बिश्नोई ,मंगलाराम बिश्नोई ,कमलेश जैन ,पूनमाराम चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों आमजन ने शहीद के नाम के जयकारे लगाकर आसमान को देशभक्तिमय बना दिया ।
No comments:
Post a Comment