पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Saturday, 23 July 2022
बकरा चोरी गैंग के तीन मुलजिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता
बकरा चोरी गैंग के तीन मुलजिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता
घटना का विवरण- दिनांक 22.07.22 को परिवादी रूगसिंह पुत्र भीमसिंह जाति राजपूत व जगदीषसिंह पुत्र बाबूसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी विषाला ने रिपोर्ट पेष कर बताया कि दिनांक 17.07.22 व 19.07.22 को विषाला सरहद में हमारे अखड़ खेतों व ओरण जमीन में सड़क किनारे चरते हुए तीन बकरे कोई अज्ञात मुलजिमान चुरा कर ले गये है। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर में प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिमान की तलाष षुरू की गई।
घटना का खुलाषाः‘-
उक्त चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए पर्बतसिंह निपु थानाधिकारी बाड़मेर ग्रामीण के नेतृत्व में पूनमचन्द हैडकानि. 210 पुलिस चौकी विषाला मय जाब्ता की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंच तकनिकी सहायता एवं अपने मुखबीर स्थापित कर मुलजिमानों को नामजद कर दिनांक 22.07.22 को मुलजिम श्रवणसिंह पुत्र श्री कुन्दनसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी गुडीसर पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर, मुकेषसिंह पुत्र गुलाबसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी चौखला पुलिस थाना नागाणा व जीतूसिंह पुत्र जगदीषसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी तिलक नगर बाड़मेर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त तीनों ने राहिली, विषाला की सरहद से कुल छः बकरे चोरी करना स्वीकार करने पर तीनों मुलजिमानों को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमानों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
पुलिस टीम
प्रर्बतसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रांमीण बाडमेर।
पूनमचन्द हैड कानि 210 पुलिस थाना ग्रांमीण बाडमेर।
हनुमानराम कानि. 1727 पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
षम्भूराम कानि. 1717 पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
प्रेमकुमार हैडकानि. साईबर सैल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment