बालोतरा अरबन बैंक की 22 वीं वार्षिक आमसभा आयोजित
बालोतरा। बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि., बालोतरा की 22 वीं वार्षिक आमसभा रविवार को अध्यक्ष शान्तिलाल बालड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे बैंक की प्रगति के बारे अवगत करवाया गया एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। तथा बैठक में सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई व उनके उत्तर दिये गये। इस अवसर पर संचालक मण्डल के सदस्यों द्वारा बैंक की वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया गया तथा वित्तीय लेखे वर्ष 2021-2022 के साथ आगामी बजट की पुष्टि कराई गई।
बैठक में श्री ओमप्रकाश बांठिया द्वारा सभा का संचालन कर विचारणिय विषयों का पठन किया गया। बैंक अध्यक्ष द्वारा बैंक के प्रबन्ध संचालक गौतम सिंह जैन एवं सभी शाखाओं के शाखा प्रबन्धक मिश्रीमल प्रजापत, सूर्यप्रकाश दवे, महेन्द्र खण्डेलवाल, रतनलाल जैन, सांवलराम पटेल, मनोज मेवाड़ा, हरिप्रकाश पटेल एवं नैनपुरी गोस्वामी को उत्कर्ष्टता पुरस्कार मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
उपाध्यक्ष गणपतलाल देलड़िया, संचालकगण लालचन्द पुनीत, कान्तिलाल जीरावला, डूंगरचन्द सालेचा, तारा खत्री, हुलाश बाफना, हस्तीमल जाटोल, रमेश टावरी, अशोक कुमार सिंघवी तथा प्रबन्ध संचालक गौतमसिंह जैन ने भाग लिया एवं उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझावों पर सदस्यों को जवाब दिये गये।
No comments:
Post a Comment