Wednesday 17 August 2022

निर्माणाधीन साइटों से लोहा चुराने वाली गैंग को कबाड़ी के साथ किया अरेस्ट

चोरी की 4 वारदातों का खुलासा, आठ मुलजिम गिरफतार 
अपराधियों से डीजी सैट(जनरेटर), शटरिंग आरसीसी प्लेटे, ट्रक के टायरो की लोहे की व्हीले एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन अशोक लिलेण्ड मिनी ट्रक व पिकअप वाहन बरामद
बालोतरा।
पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार जिले में नकबजनी व चोरी की घटनाओ की रोकथाम व आरोपियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नितेष आर्य अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री धनफुल मीणा वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन मे श्री प्रदीप डांगा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व मे गठित विषेष टीम द्वारा पुलिस थाना पचपदरा के हल्का क्षैत्र में हो रही चोरी की वारदातों में 8 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर 4 प्रकरणों का खुलसा करते हुए मुलजिमानो के कब्जा जनरेटर (क्ळ ैम्ज्), ट्रक के टायरो की लोहे की व्हीले, लोहे की शटरिेंग प्लेटे, घटना मे प्रयुक्त वाहन अषोक लिलेन्ड मिनी ट्रक व पिकअप वाहन को बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
चोरी की घटनाओ का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 02.08.2022 को प्रार्थी श्री गुमानसिह राजपूरोहित निवासी पटाउ ने रिपोर्ट पेष की कि सरहद पटाउ जोधपुर-बालोतरा हाईवे के पास भारतमाला क्रांेसिग पर निर्माणाधीन होटल पर से रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा लोहे की 250 प्लेटे चोरी कर ले गये है वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 213/22 धारा 379 भादसं मंे पंजिबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

दिनांक 11.08.2022 को प्रार्थी श्री मनोहरसिह जाट निवासी बायतु चिमनजी हाल घङोई नाडी जानीयाना ने रिपोर्ट पेष की कि मेरे मामा के दो ट्रेलर 18 चक्का की ट्रोलियांे के ग्यारह वीले खोलकर पास ही रखी हुई थी ट्रोलियो के निचे पत्थर लगाये हुए है दिंनाक 07.08.2022 की रात्रि में अज्ञात मुलजिमान द्वारा ट्रोलियो के पास रखी कुल ग्यारह वीले चुराकर ले जाना वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 222/2022 धारा 379 भादसं मंे पंजिबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। 

दिनांक 12.08.2022 को प्रार्थी मुताशीर आलम मुसलमान निवासी बिहार हाल डिप्‍टी मैनेजर एन.के.सी. प्रोजेक्‍ट प्राईवेट लिमिटेड भारत माला होटल जिला बाडमेर ने रिपोर्ट पेष की कि भारत माला प्रोजेक्‍ट (छभ् 754ज्ञ) में कार्य कर रही कम्‍पनी छज्ञब् च्त्व्श्रम्ब्ज् च्टज् स्ज्क् के कार्यस्‍थल ब्ी दव 55 800 में से क्ळ ैम्ज् और विभिन्‍न स्‍थानों से निर्माण में काम आने वाला सामान शटरिंग लोहे की प्‍लेटे आदि, कम्‍पनी का सामान अज्ञात मुलजिम चोरी कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 224/2022 धारा 379 भादसं मंे पंजिबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। 
दिनांक 14.08.2022 को श्री अमराराम लेगा निवासी चीबी हाल बालोतरा ने रिपोर्ट पेष की कि कि मैं कमठा ठेकेदारी का काम करता हूं मेरी एक साईट पचपदरा बाईपास कोशल होटल पर चल रही है मेरी साईड पर करीबन 35-40 आदमी काम करते है मेरी साईट पर चारदीवारी के पास शटरिंग सामान लोहे की प्‍लेटे आदि रखी हुई थी जिसमे से दिनांक 13/08/2022 को मध्‍य रात्री मे 2 फर्मे बडे, 6 फर्मा छोटा, 5 प्‍लेट बउी, 1 छोटी, 7 जेक लोहे के रात्रि में अज्ञात मुलजिम द्वारा चुराकर ले जाना वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 226/22 धारा 379 भादसं मंे पंजिबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
        
  

पुलिस कार्यवाही:- पुलिस थाना पचपदरा के हल्का क्षैत्र में लगातार हो रही चोरी घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु श्री प्रदीप डांगा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व मे विषेष टीमों का गठन किया गया। विषेष टीमों द्वारा गहनता से अनुसंधान करते हुए आसूचना एवं तकनिकी सहायता से पुराने व सक्रिय चोरो पर कडी नजर रखते हुए चोरी के आरोपियों को नामजद करते हुए 8 आरोपियो कांे दस्तयाब कर गहनतापुर्वक पुछताछ की गई तो आरोपियो द्वारा उक्त प्रकरणो की वारदातो को करना स्वीकर किया गया जिस पर आरोपीयो को प्रकरणो मे नियमानुसार गिरफतार किया जाकर आरोपियो की निषादेही में प्रकरणो मे चुराये गये माल मषरूका लोहे की शटरिेग प्लेटे, जनरेटर (क्ळ ैम्ज्), लोहे की व्हीले, घटना मे प्रयुक्त वाहन अषोक लिलेन्ड मिनी ट्रक व पिकअप वाहन को बरामद किया गया। प्रकरणो मंे गिरफतारसुदा मुलजिम विनोद कुमार कलाल जिसकी कस्बा कल्याणपुर में कबाडी की दुकान है जो उक्त चोरी का माल लाने के लिए वाहनो को उपलब्ध करवाता एवं चोरो द्वारा चुराये माल को खरीदना पाया गया है। गिरफतारसुदा मुलंिजमान आले दर्जे के चोर है जिसके विरूद्व पुर्व मे भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज है। पूछताछ के दौरान मुलजिमानो द्वारा पुलिस थाना पचपदरा के हल्का क्षैत्र के अलावा पुलिस थाना समदडी के हल्का क्षैत्र मंे कस्बा समदडी व कनाना से लोहे की प्लेटे व धर्म काटां चोरी करना, रेलवे की सम्पति चोरी करना तथा पुलिस थाना सिवाना, बालोतरा में अलग-अलग स्थानो से चोरी की कई वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
मुलजिमान के नाम व पता -
01. ढलाराम पुत्र पेमाराम जाति भील निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर । 
02. वगताराम पुत्र शंकराराम जाति भील निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर । 
03. हिमताराम पुत्र निम्बाराम जाति भील निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर । 
04. भंवराराम पुत्र जेसाराम जाति भील निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर । 
05. जितेन्द्रसिह पुत्र नारायणसिह रावणा राजपुत निवासी होटलु पीएस पचपदरा जिला बाडमेर।
06. विनोद कलाल पुत्र लुणाराम जाति खटीक निवासी कल्याणपुर पीएस कल्याणपुर जिला बाडमेर।
07. जितेन्द्र कुमार पुत्र बाबुलाल जाति पालीवाल निवासी भंाडियावास पीएस पचपदरा जिला बाडमेर।
08. राणाराम पुत्र मंकाराम जाति भील निवासी भंाडियावास पीएस पचपदरा जिला बाडमेर। 

पुलिस टीम -
श्री प्रदीप डांगा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा । 
श्री गिरधारीराम स.उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री दौलाराम हैड कानि0 1474 पुलिस थाना पचपदरा । 
श्री लुम्भाराम हैड कानि0 714 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री करणसिह हैड कानि 765 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री सुखदेव कानि0 339 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री दमाराम कानि0 1800 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री अचलाराम कानि 1546 पुलिस थाना पचपदरा ।
श्री रेखाराम कानि 1472 पुलिस थाना पचपदरा । 
श्री हनुमान मीणा 1763 पुलिस थाना पचपदरा।
श्री खेराजराम कानि 1278 पुलिस थाना पचपदरा।
श्री नेमीचन्द कानि 1783 पुलिस थाना पचपदरा

फोटू  मुल्जिम

No comments:

Post a Comment

divya panchayat