आर्दश पचायत बायतु पनजी और लीलाला ग्रुप की पहल से कमठा मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद की गई
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बायतु।
गांव के युवाओं द्वारा संचालित आदर्श पंचायत बायतु पनजी व लीलाला ग्रुप के द्वारा पिछले दिनों कमठा मजदूर मौत की मौत हो जानें पर परिवार को आर्थिक सहायता राशि इक्कठी कर सौपी। ग्रुप सदस्य श्यामसिंह ने बताया कि पिछले दिनों कमठा कार्य के दौरान ह्रदय गति रुक जानें के कारण युवक भूराराम मेघवाल की मौत हो गई थी और यह युवक परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था,मृतक के पिताजी की 10साल और बड़े भाई की पांच साल पहले हो मौत हो चुकी है ।
इस परिवार में तीन- तीन विधवाओं और छोटे छोटे बच्चो के भविष्य पर भयकर संकट आ गया जिनको आर्थिक संबल देने के लिए ग्रुप के संचालक जगमाल गोदारा और अन्य सदस्यों सदस्यों ने पहल करते हुए 135000 (एक लाख पैंतीस हजार रूपए) रुपए इक्कठे कर आज पीड़ित परिवार को सहायता राशि सौंपी। थानाराम, चंपालाल, लक्ष्मण, दलपत सिंह आदि ग्रुप सदस्यों ने परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दी।
No comments:
Post a Comment