पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday, 14 August 2022
भाजयुमो आडेल द्वारा किया गया विशाल तिरंगा बाईक रैली का आयोजन
भाजयुमो आडेल द्वारा किया गया विशाल तिरंगा बाईक रैली का आयोजन
हर घर तिरंगा फहराने का दिया सन्देश
नोखड़ा| महेंद्र जांगिड़
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आडेल पंचायत समिति मे नवगठित भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकारिणी द्वारा भाजयुमो अध्यक्ष पवन जांगिड़ के नेतृत्व में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर घर तिरंगा – हर घर तिरंगा का सन्देश देते हुवे हाथ में तिरंगा झंडा लेकर विशाल बाईक रैली निकाली गई | रैली की शुरुआत जसनाथ बाड़ी धाम राणासर में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर प्रांगण में तिरंगा ध्वज लगाकर राष्ट्रगान करके भारत माता के जयकारे लगाते हुवे गुडामालानी प्रधान बिजलाराम जी चौहान, भाजपा जिला महामंत्री सुखराम जी विश्नोई,नगाराम जी बेनीवाल,मघाराम जी नैण व केशाराम जी सुथार द्वारा तिरंगा झंडा दिखाकर की गई | फिर बुडियों का नाडा, शहीद स्मारक बांड, गोलिया जेतमाल, गोगाजी की जाल, मालपुरा, मालपुरा फांटा, अणखिया, नोखड़ा, निम्बलकोट, आडेल, जेठासर शहीद स्मारक, धोलानाडा, मंगले की बेरी फांटा, मंगले की बेरी, महादेव जी का धुणा, छोटू इत्यादि सभी जगहों पर तिरंगा ध्वज लगाने के बाद झरड़ासर पाळ पर महादेव जी के मंदिर पर तिरंगा धवज लगाकर रैली का समापन किया गया | इस रैली मे दस बड़ी गाड़ियों के साथ 75 बाईक सवारों ने हिस्सा लिया जिसमें पधारे कार्यकर्ताओं की कुल संख्या करीबन दौ सौ के आस पास रही |
रैली की शुरुआत करने से पहले भाजपा नेता अमराराम जी बेनीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को रैली के दौरान उचित दुरी रखने व पूर्णतया अनुशासन के साथ चलने की हिदायत दी | बेनीवाल ने बताया की अनुशासन ही भाजपा कार्यकर्त्ता की मुख्य पहचान हैं | इस दौरान रामदेव जी फगोडीया,पप्पूराम जी सरपंच राणासर,हनुमानराम जी सरपंच छोटू,चेनाराम जी सरपंच मंगले की बेरी,पं.सं. सदस्य दमाराम जी श्रवण,मंडल अध्यक्ष रमेश जी पोटलिया,भंवरलाल जी जांगिड़ इत्यादि भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
-
नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन सिणधरी उपखण्ड अंर्तगत पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित पंचायत भवन ग्राम पंचायत दरगुड़ा में पंचा...
No comments:
Post a Comment