Monday 26 September 2022

युवा कर रहे है लंपी महामारी से पीड़ित गौवंश का इलाज

युवा कर रहे है लंपी महामारी से पीड़ित गौवंश का इलाज
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा।
बालोतरा निकटवर्ती उमरलाई ग्राम पंचायत में लंपी महामारी से पीड़ित बेसहारा गौवंश का इलाज करने के लिए युवाओं द्वारा निजी खर्च कर अभियान का आयोजन रखा। सामाजिक कार्यकर्त्ता सुभाष बिश्नोई ने बताया कि उमरलाई ग्राम पंचायत के जोडकी नाडी, पुरोहितों की ढाणी, हांडली नाडी, भोमियाबाड़ा सहित कई जगह पर लंपी महामारी से पीड़ित बेसहारा गौवंश का इलाज के लिए करणी सेना प्रदेश सचिव व रक्तकोष मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी नरपतसिंह उमरलाई के नेतृत्व में  युवाओं की ओर से चलाए जा रहे अभियान में 42 से ज्यादा गौवंश के टीकाकरण, दवाई व गहरे घावों में पड़े कीड़ों को साफ कर मरहम पटी की।
नरपतसिंह उमरलाई ने कहा कि लंपी महामारी से पीड़ित गौवंश को बचाने के लिए अपने स्तर पर भरपूर प्रयास कर रहे हैं। जिस तरह से जीव प्रेमी, आम आदमी लंबी महामारी से गोवंश को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उतनी ही जिम्मेदारी से पशुपालन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी भी काम करें तो हम ज्यादा से ज्यादा गौवंश को इस बीमारी का शिकार होने से बचा सकते हैं
अभियान में पशु चिकित्सक मनोहरसिंह सिसोदिया ने अपने निजी कार्य छोड़ निःशुल्क सेवा देकर युवाओं के अभियान को सफल बनाया।
पशु चिकित्सक मनोहरसिंह सिसोदिया  ने कहा कि गौ भक्तों ने लंपी पीड़ित गौवंश की समय समय पर देखरेख करते हुए काफी हद तक उनका इलाज करने में सफल हुए है
बेसहारा गौ माता के टीकाकरण अभियान में धनसिंह राठौड़, जसवंतसिंह सोढा, शक्तिसिंह करमसोत विक्रम सैन आदि युवाओं ने विशेष भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat