सीरतुन्नबी स.अ.व व क़ौमी एकता कान्फ्रेंस कल
नवातला। जमियत उलमा ए हिंद जिला बालोतरा के तत्वावधान में 28 सितंबर 2022 बुधवार को शाम 4 बजे से नवातला मुख्यालय पर आयोजित होगी जिसकी अध्यक्षता जमियत के प्रदेशाध्यक्ष कारी मोहम्मद अमीन साहब पोकरण करेंगे,जमियत के जिला महासचिव इब्राहीम ग़फूरी नवातला ने बताया कि कार्यक्रम में जमियत के राष्ट्रीय नेता मौलाना यामीन कासमी साहब देवबंद,प्रदेश महासचिव मौलाना अब्दुल वाहिद खत्री,पीर सय्यद अब्दुल्लाह शाह जीलानी लूणी शरीफ, श्री श्री 1008 परेऊ मठाधीश, महंत निर्मलदास जी महाराज, बायतू विधायक हरीश चौधरी,विधायक अमीन खांन,जिलाध्यक्ष भा.रा.कांग्रेस फतेह खांन,जिला प्रमुख महेंद्र जी चौधरी,एसडीएम नरेश सोनी, तहसीलदार इमरान खान,नायब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी सहित सैकड़ों की संख्या में धार्मिक व सामाजिक नेता शरीक होकर क़ौमी एकता का संदेश देंगे।
No comments:
Post a Comment