Wednesday 28 September 2022

व्याख्याता समर्पण भाव से काम करें :सभापति

व्याख्याता समर्पण भाव से काम करें :सभापति
बाड़मेर। 
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ, रेसला बाड़मेर का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन भास्कर क्लासेस बाड़मेर प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें जिले भर के सैकड़ों व्याख्याताओं ने भाग लेकर अपनी 10 सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया व अपने हक के लिए रूपरेखा तैयार की।

 मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने अपनी बात रखते हुए कहा कि व्याख्याताओं को समर्पित भाव से काम करना है एवं अपने हक की मांग के साथ कार्य करना है बाड़मेर प्रधान प्रतिनिधि खरथाराम गोदारा ने सभी को समय का पाबंद रहने व ईमानदारी से कार्य करने की बात कही, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर भंवराराम डूडी ने रेसला के बैनर तले बेहतरीन कार्य कर संगठन की मान मर्यादा का शिक्षा जगत में बेहतरीन तरीके से स्थापित करने के विचार रखें प्रधानाचार्य कमल सिंह रानीगांव ने शिक्षा व संस्कार निर्माण की मुख्य जिम्मेदारी व्याख्याता के पास होने एवं सभी को बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की मुख्य विचारधारा के साथ काम करने का आह्वान किया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भगवान बारूपाल ने रेसला के यहां तक पहुंचने के पीछे पूर्व के रेसला के सिपाही रहे वरिष्ठ साथियों के संघर्ष को याद किया, शिक्षाविद व प्रोफेसर डॉक्टर आदर्श किशोर ने कहा कि आज के वक्त में इंसान को खुद की पहचान करने की महती आवश्यकता है और बारहवीं तक व्याख्याताओं के दिए ज्ञान और संस्कार से ही महाविद्यालय की शिक्षा काफी हद तक निर्भर करती है अतः आप सभी व्याख्याता जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ,शैक्षिक सम्मेलन आयोजन के पर्यवेक्षक श्रीराम मंडा ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर व्याख्याता एक और नेक नहीं रहेगा तो उसको कभी भी उसका हक नहीं मिलेगा इसलिए सदैव टीम भावना के साथ कार्य करें ,जोधपुर मंडल अध्यक्ष दीप सिंह राठौड़ ने मुख्य जिम्मेदारी प्रदान करने का सभी व्याख्याताओं को धन्यवाद प्रेषित किया।
सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ बाड़मेर रेसला जिला अध्यक्ष डूंगरसिंह सारण के द्वारा कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में मंच पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ कुलदीप, रेसला के मुख्य संरक्षक खेताराम बेनीवाल, बांकाराम सांजटा, जिला अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ कमलाराम माली उपस्थित रहे। सम्मेलन में भास्कर क्लासेस के निदेशक रामाराम मुंडण, गणपतराम पोटलिया का भामाशाह के रूप में सम्मान किया गया। आयोजन कमेटी अध्यक्ष गोपाराम माली ,देवेंद्र गिरी दीपक बिडियासर, भंवरसिंह, धर्मपाल, कानसिंह ,जगमालराम धुंधवाल, हनुमानराम साईं , हरीश चौधरी,यशपाल डऊकिया सहित कार्यक्रम आयोजन के सहयोगी सभी व्याख्याताओं का सभाध्यक्ष नेनुराम चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ,मंच संचालन का कार्य व्याख्याता मोहनलाल सियोल, धर्माराम सेंवर एवं तनवीर सिंह डऊकिया ने किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat