बजरी माफिया के खिलाफ आर पार के मूड में रालोपा 29 को रालोपा कलेक्ट्रट का करेगी घेराव
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। मुख्यालय पर बजरी की रेट कम करने बजरी ठेकेदार द्वारा बाहरी प्रदेशो से कुख्यात गैंगस्टर से यहां शांत वातावरण को भयावहक बनाने के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतात्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना 11 वे दिन भी जारी रहा थरणार्थियो द्वारा SDM को ज्ञापन देते समय SDM व रालोपा कार्यकर्ताओं के बीच तकरार भी हो गई।
धरना स्थल को सबोधित करते हुए रालोपा प्रदेशमहामंत्री उमेदाराम बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार माफियाओं से घिर चुकी है स्थानीय प्रशासन बजरी माफिया के आगे बेबस है सत्ताधारी नुमाइंदों व विपक्ष के नेताओ की बजरी ठेके में हिस्सेदारी होने के कारण सतापक्ष व विपक्ष के नेता चूपी साधे हुए है आम जनता को लूटने में उनकी भी बराबर की भागिरदारी है चुनावो के वक्त कांग्रेस द्वारा किये गए वादों में 20 प्रतिशत भी काम पूरा नही हुआ है कांग्रेस के विधायक केवल थोथी घोषणा करके इतिश्री कर देते है पूरे जिले में सड़कों के खस्ताहाल है। जो पूर्वर्ती बीजेपी सरकार में बजरी ठेकेदार जनता को लूट रहा था आज भी वही ठेकेदार स्थानीय प्रसाशन व नेताओ के साथ मिलकर जनता को लूट रहा है।
पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा कि बालोतरा शहर में स्थापित नगर परिषद के भृष्ट चेयरमेन व स्थानीय प्रधान जनता को लूटने में लगे हुए है बालोतरा शहर के खस्ताहाल है शहर की सड़कों के नमो निशान तक मिट चुके है तीन वर्ष बित जाने के बावजूद शहर के मुख्य बाजार से निकल रहे ओवरब्रिज का कार्य अधूरा पड़ा है लेकिन स्थानीय विधायक व सासद में ओवरब्रिज का उद्घाटन करने में होड़ लगी हुई है स्थानीय प्रशासन कमजोर नेताओ के आगे नस्तमस्तक हो रखा है।
युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल ने कहा कि बजरी ठेकेदार के खिलाफ रालोपा अब आरपार के मूड में है आगामी 29 अक्टूम्बर को रालोपा के हजारों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट को घेरकर सरकार पर दबाव बनाएगी। बाड़मेर जिले के प्रत्येक गांव से रालोपा के कार्यकर्ता आज से ही 29 तारीख के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाएं रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस कार्य को रालोपा ने हाथ मे ले लिया है वो कार्य पूरा करके ही दम लेंगे, क्योंकि हमारे आदर्श हनुमान बेनीवाल है चौधरी ने कहा कि वर्तमान की भृष्ट कांग्रेस सरकार माफियाओं व भृष्ट नेताओ की बलि चढ़ी हुई है जिसका अंत बहुत बुरा होगा । इस दौरान युवा नेता लक्षमण जाट साई शिवनगरी सरपच रुणेशाराम चौधरी, समाज सेवी गोरखाराम पुनिया, बाबूलाल गोदारा, भंवरलाल साई पेमाराम हुडा, तेजपाल सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश बेरड़ शंकर हुड्डा जसराज गोदारा , गणपत साई जाटी भांडु बाबूलाल पुनिया परेउ कानाराम लेगा सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment