सरकारी जमीन से अवैध खनन करते जेसीबी व डम्पर जब्त
-राजस्व, खनन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। पचपदरा के रिफाइनरी रोड़ पर भारी मशीनरी व वाहनों के गुजरने के लिए निर्माणाधीन बाइपास रोड़ के समीप सरकारी जमीन से अवैध मिट्टी खुदाई व परिवहन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पचपदरा तहसीलदार इमरान खान व टीम ने एक जेसीबी व डम्पर को जब्त किया है। राजस्व विभाग, खनन विभाग व पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद हडकंप मच गया। इस संबंध में विधिसम्मत प्रकरण दर्ज किया गया है।
तहसीलदार इमरान खान ने बताया कि इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी कि रिफाइनरी रोड़ के समीप निर्माणाधीन बाइपास के आसपास स्थित सरकारी खसरे में कतिपय खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। इस पर गुरुवार को राजस्व, खनन व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। मौके पर एक जेसीबी व डम्पर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment