Saturday 8 October 2022

8 करोड़ की लागत से 41 विकास कार्य स्वीकृत - राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवम विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर बीएलएमसीएल ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में सड़क ,शिक्षा,स्वास्थ्य सहित सामुदायिक सेवाओं के लिए दी स्वीकृति - विधायक जैन ने बीएलएमसीएल एवम जेएसडब्ल्यू ग्रुप का जताया आभार

8 करोड़ की लागत से 41 विकास कार्य स्वीकृत 
- राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवम विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर बीएलएमसीएल ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में सड़क ,शिक्षा,स्वास्थ्य सहित सामुदायिक सेवाओं के लिए दी स्वीकृति 
- विधायक जैन ने बीएलएमसीएल एवम जेएसडब्ल्यू ग्रुप का जताया आभार

बाड़मेर 8 अक्टूम्बर 2022
राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवम बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सड़क इत्यादि सामुदायिक सेवाओं हेतु 8 करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कम्पनी लिमिटेड द्वारा सामाजिक सरोकार फंड के तहत जारी की गई है ।
विधायक जैन ने बताया कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में कपूरड़ी जालीपा लिग्नाईट माइन्स के आस पास के प्रभावित क्षेत्रों में बीएलएमसीएल द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं की मजबूती के लिए निम्न विकास कार्य स्वीकृत किये है जो इस प्रकार है - 
1. डामर सड़क  कार्य भादरेश पुनसिया से ईश्वरपुरा वाया भाटियों,कुम्हारों,गुरुओं एवम नाइयों की ढाणी 69 लाख
2. डामर सड़क कार्य भादरेश देरासर सड़क से तंवरपुरा वाया तिरसिंगड़ा 69 लाख
3. डामर सड़क भैया मुसलमानों की ढाणी सड़क से फ़क़ीर की बस्ती 23 लाख
4. डामर सड़क ग्राम पंचायत बिशाला आगोर मुख्यालय से नांद सरहद तक 57.50 लाख 
5. डामर सड़क विशनासर से केरली मुसलमानों की ढाणी 34.50 लाख
6. डामर सड़क जालीपा बांदरा सड़क से नागनेशिया माता मंदिर मेघवालों का वास वाया बांदरा पंचायत मुख्यालय - 57.50 लाख
7. डामर सड़क भाडखा सड़क से प्रागानियो की ढाणी 34.50 लाख
8. डामर सड़क नागाणा टर्मिनल सड़क से राजपूतों एवम मंगलियो की ढाणी 10 लाख
9. डामर सड़क हेमसिंह की ढाणी से आदर्श गुडीसर 23 लाख
10. डामर सड़क बिशाला उप तहसील आबादी क्षेत्र में 50 लाख
11. अपूर्ण सड़क गेंहू गुडीसर सड़क से जसवन्तसिंहपुरा 34.50 लाख
12. अपूर्ण सड़क रोहिली से उगराराम डूडी नगर 46 लाख
13. कक्षा कक्ष निर्माण राप्रावि बाड़मेर मगरा 12 लाख
14. कक्षा कक्ष निर्माण नाइयों की ढाणी ग्राम पंचायत मुंढो की ढाणी
15. कक्षा कक्ष निर्माण मूलोनी मेघवालों की ढाणी धुकड़िया आदर्श ढूंढा 12 लाख
16. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालीपा 12 लाख
17. सामुदायिक भवन बेलदारों का वास जालीपा 6 लाख
18. कम्प्यूटर कक्ष एवम प्रयोगशाला कक्ष राउमावि रोहिली 12 लाख
19. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि भाडखा 12 लाख
20. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि पुरोहितों की बस्ती 06 लाख
21. कक्षा कक्ष राउप्रावि सोढानी मुसलमानों की ढाणी 12 लाख
22. कक्षा कक्ष राउप्रावि जटिया कुम्हारों की बस्ती लाखेटाली 12 लाख
23. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि मगनानियो की ढाणी (खारिया तला) 12 लाख
24. शेड निर्माण कार्य कब्रिस्तान जुनेजो मेहरों की बस्ती भाडखा 6 लाख
25. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि बोथिया जागीर(भानानियो की ढाणी) 12 लाख
26. विद्यालय भवन निर्माण कार्य राप्रावि. कुमावत नगर बिशाला आगोर 12 लाख
27. बिशाला आबादी बस्ती में पानी निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य बिशाला आबादी क्षेत्र बैंक के पास से सांसियो की बस्ती 20 लाख
28. भोजनशाला निर्माण कार्य सुमारगर की कुटिया के पास बिशाला आगोर 10 लाख
29. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि सेजुओं की ढाणी 12 लाख
30. शेड निर्माण कार्य श्मशान घाट सेजुओं की बस्ती 10 लाख
31. कक्षा कक्ष राउप्रावि गुरुओं का वास भादरेश 5 लाख
32. अपूर्ण चार दिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादरेश 5 लाख
33. उप स्वास्थ्य केंद्र भवन ईश्वरपुरा 12 लाख
34. उप स्वास्थ्य केंद्र भवन तिरसिंगड़ी बोला 12 लाख
35. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि बोला 6 लाख
36. अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि गुडीसर 6 लाख
37. कक्षा कक्ष राउप्रावि हापो की ढाणी 12 लाख
38. कक्षा कक्ष राउमावि लुणु खुर्द 12 लाख
39. कक्षा कक्ष राउमावि गेँहू 6 लाख
40. कक्षा कक्ष राउप्रावि किरतानी मेघवालो की ढाणी गेँहू 6 लाख
41. भवन निर्माण कार्य राप्रावि शिवपुरा ,गुडीसर 12 लाख

No comments:

Post a Comment

dp