माता रानी भटियाणी के दर्शनार्थ जोगीदास धाम के लिए पैदल श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को गाजे बाजे के साथ शहर के हमीरपुरा चौक से रवाना हुआ। नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने जय मां स्वरूप पैदल यात्रा संघ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । इससे पूर्व सभापति दिलीप माली ने आरती में भाग लिया। जिसके बाद संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिलीप माली का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभापति दिलीप माली ने सभी जातरूओं की कुशल मंगलमय यात्रा की कामना की। गाजे-बाजे के साथ पैदल श्रद्धालुओं का जत्था शहर के हमीरपुरा चौक से रवाना हुआ जो तेरस को जोगीदास पहुंच कर माता रानी भटियाणी के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना करेंगे। इस अवसर मोहन प्रजापत , गौतम भार्गव,किशन , छगनसिंह , जगदीश परमार , शैतान भार्गव , स्वरूप सोनी , लीलाधर माली सहित कई लोग मौजूद रहे। भक्तो ने चालो-चालो जोगीदास धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भकितमय बना दिया।
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment