बजरी की दरों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अर्धनग्न प्रदर्शन
दीपावली, रामा शामा,ओर भाईदूज भी सड़को पर मनाई रालोपा ने
बालोतरा। बजरी माफियाओं की गुण्डागर्दी और मनमानी कीमतों के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन लगाकर 10वें दिन जारी रहा , प्रदर्शन के 10वें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बजरी ठेकेदार की मनमानी और गुंडागर्दी पर रोक लगाने की मांग की , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल जी ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता और संवेदनहीनता की वजह से ठेकेदार बजरी के माध्यम से मनमाफिक कीमतें वसूल कर आमजनता को लूट रहा है , 10 दिनों से बार बार शांतिपूर्वक ढंग से शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार के दबाव में प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रशासन अगर शांतिपूर्ण आंदोलन की मांगे नहीं मानेगा तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा और सरकार को बजरी की दरें घटाने के लिए मजबुर कर दिया जाएगा। पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा कि लूणी नदी बाड़मेर जिले की है इस पर सबसे पहले हक बाड़मेर वासियों का है लेकिन बाड़मेर के स्थानीय राजनेताओं की मिलीभगत से आमजनता को मारा जा रहा है और आये दिन हत्याएं और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाई जा रही है। युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि बाड़मेर की आमजनता में जबरदस्त आक्रोश है पिछले दिनों में प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपकर और 101 गांवों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले जलाए गए लेकिन फिर भी सरकार मांगे मान नहीं रही है युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पालिवाल ने कहा कि बाड़मेर जिले में बजरी माफियाओं के आतंक से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है।
गांवों में किसान ट्रेक्टर द्वारा बजरी ले जाने पर ठेकेदार के गुंण्डे मारपीट कर ट्रैक्टरो में तोड़फोड़ कर रहे हैं जिसे सहन नहीं किया जाएगा। युवा नेता अशोक सिंह भादू ने कहा कि बजरी खनन शुरू होने के बाद राज्य सरकार की सह पर बजरी ठेकेदार ने सारी हदें पार कर दी है आने वाले समय में जनजागृति अभियान चला कर आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
रालोपा की दीपावली धरना स्थल पर ही मनाई गई
प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर ही लक्ष्मी पूजन कर दीपावली का पर्व मनाया और बालोतरा शहर में जरुरतमंदों को मिठाई बांटी गई , इस दौरान जिले भर से हजारों कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर रालोपा कार्यकर्ताओं को दीपोत्सव की बधाईयां दी। दीपावली के दिन धरना स्थल पर भारी भीड़ जमा होने से शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई ।
आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बयां जारी कर कहा कि बजरी मामले को लेकर आने वाले दिनों में रालोपा बालोतरा में उग्र आंदोलन की तैयारी में जुट गई है ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा कि जरुरत पड़ी तो बालोतरा बंद करके मेघाहाइवे सहित पूरे बालोतरा को जाम किया जाएगा।
इस दौरान पेमाराम हुड्डा परेऊ, हेमाराम सांई परेऊ , गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरड़, समदड़ी ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र दमामी, बायतु ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बांगड़वा, बाबूलाल भांभू , हनुमान कड़वासरा माडपुरा , मनोज बेनीवाल, शंकर मायला, भैराराम, विक्रमसिंह पुरोहित, जोराराम डांगी, श्याम डांगी, प्रकाश पटेल, भीमाराम पटेल, सवाई भड़िया, छात्र नेता जगदीश बेनीवाल, देराज पुनिया, हनुमानराम कुकणा, करनाराम मांजू, मोहनराम कमठाई, अशोक लोल, टिकूराम सियाग, रावताराम दिशांतरी, केसाराम प्रजापत, श्रवण दर्जी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment