Sunday 27 November 2022

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले बाड़मेर में कांग्रेस निकालेगी 1 हजार बाइक के साथ बॉर्डर यात्रा

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले बाड़मेर में कांग्रेस निकालेगी 1 हजार बाइक के साथ बॉर्डर यात्रा। 
- बाखासर के रण से प्रारंभ होकर रेत के समंदर सम तक 400 किमी. की यात्रा कर समाप्त करेंगे। 
बाड़मेर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से शुरू की गयी भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आगमन से पूर्व आमजन को निमंत्रण देने व यात्रा का संदेश देने के लिए दिनांक 1 व 2 दिसंबर को बाड़मेर-जैसलमेर में भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक हजार से अधिक बाइक के साथ बॉर्डर यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जो बाड़मेर में बाख़ासर के रण से शुरू होकर रेत के समंदर सम के धोरों में जैसलमेर तक जायेगी। इसको लेकर  युवा कांग्रेस बाड़मेर ने रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा ने बताया कि बाइक के साथ बॉर्डर यात्रा के दौरान 400 किलोमीटर बाइक रैली निकालकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देने के साथ ही सरहदी इलाके में हर वर्ग के पास यात्रा में शामिल होने का संदेश पहुंचाने के मकसद से 4 दिसम्बर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी जिसको लेकर यूथ कांग्रेस के बैनर तले एक दिसम्बर को बाखासर के रण (बाड़मेर) से प्रारंभ होकर दो दिसम्बर को सम (जैसलमेर) में समाप्त होगी जो सेड़वा- धनाऊ-बीजराड़- गागरिया- गडरारोड के बाद मुनाबाव रात्रि विश्राम के बाद रोहिड़ी- सुंदरा- म्याजलार से बाइक रैली निकलेगी।
 गोदारा ने बताया कि यह रैली 400 किलोमीटर होगी जिसमें जिले के सभी कांग्रेसजन व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता बाइक पर चलते हुए भारत जोड़ो यात्रा का मकसद आमजन तक पहुंचाकर यात्रा का निमंत्रण दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान, बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, शिव प्रधान
महेंद्र जाणी, छोटूसिंह, नरेशदेव सारण, इलमदीन, लाला राम समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान यात्रा को लेकर पोस्टर विमोचन भी किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily