बजरी की दरे कम करने को लेकर बालोतरा डाक बंगले के आगे अनिश्चितकालीन धरना 42 वें दिन जारी
बालोतरा।
आरएलपी पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह डोली ने कहा रालोपा के बैनर तले बालोतरा में आज अनिश्चितकालीन धरने के 42वें दिन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के गेट पर चिपकाया ज्ञापन सभी अधिकारी कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं अधिकारी उपस्थित नहीं होने के कारण आर एल पी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर गेट पर चिपकाया ज्ञापन अब जनता को न्याय दिलाने के लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े हम पिसे नहीं हटेंगे।
युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया बजरी की रेट कम करवाने सहित 8 सूत्री मांगे पूरी नहीं होगी तब तक सरकार ओर बजरी माफिया ठेकेदार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा सरकार ओर प्रशासन प्रदेश की जनता के साथ अन्याय कर रहे है इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहे अब जल्द ही बालोतरा की धरती से उग्र आंदोलन की शुरुआत होगी जो पूरे राजस्थान में आंदोलन फेल जाएगा इनकी दादागिरी खत्म करके ही दम लेंगे
धरने पर उपस्थित प्रकाश मांजू देवाराम सऊ टिकू सेन नरेश कड़वासरा उदाराम गोदारा तगाराम सऊ मानाराम सारण ओमप्रकाश गोरसिया बाबूराम सऊ मनोहर बेनीवाल तगाराम बेनीवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment