Sunday 27 November 2022

कैलाश मेमोरियल सेवा संस्थान की वार्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा चिकित्सा कैंप के साथ-साथ महिला सदस्य जोड़ने के का लिया निर्णय

कैलाश मेमोरियल सेवा संस्थान की वार्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा चिकित्सा कैंप के साथ-साथ महिला सदस्य जोड़ने के का लिया निर्णय
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। कैलाश मेमोरियल सेवा संस्थान की वार्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई  संस्थान की बैठक रात्रि आठ बजे शरू हुई जिसमें समाज के लोगो को संस्था जोड़ना व शादी समारोह में क्लीन थाली विथ सेल्फी अभियान पर  जोर देना सेवा संस्थान के अध्यक्ष गजेन्द्र पँवार ने बताया कि हमारी संस्था पिछले तीन वर्षों से सेवा कार्य का  काम कर रही है जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाना।  उन्होंने बताया कि आगामी 14 मार्च 2023 को शेरगढ हादसे की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल परामर्श जाँच शिविर व रक्त जांच शिविर रखाने के कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया। जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ।
 संस्था से नए जुड़े सदस्यों को दो मीडिया प्रभारी व तीन सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। थानाराम माली ,रामस्वरूप माली  मीडिया  व सोशल मिडिया के प्रभारी महेंद्र पँवार ,देवराज पँवार खीमराज सुन्देशा को बनाया गया  एडवाइजर कमेटी के सदस्य माणक कछवाहा, गणपत पँवार ने बताया कि  कैलाश मेमोरियल सेवा संस्थान की पहली प्राथमिकता लोगों को क्लीन थाली के प्रति जागरूक करना व सामाजिक कार्यक्रमों में अन्न नाली में न जाए उस पर जोर देना, ज्यादा से ज्यादा सदस्य क्लीन थाली करवाने पर ध्यान देवे। वहाँ पर उपस्थित सदस्य मुकेश पँवार, नाथूराम पंवार, सूरज गहलोत, रमेश कछवाहा,थानाराम गहलोत ,दिलीप सुन्देशा ,दिलीप पँवार,पुष्पराज पंवार,अशोक पंवार,सुरेश गहलोत,गोपाल माली,कांतिलाल गहलोत,गणपत गहलोत,जितेंद्र गहलोत,शुभम सुन्देशा,दिनेश गहलोत राकेश पंवार, भंवरलाल पंवार,अशोक पंवार आदि सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily