Monday 12 December 2022

पाली के मेवाड़ा जयपुर में हुए सम्मानित

पाली के मेवाड़ा जयपुर में हुए सम्मानित
जयपुर।
अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जयपुर मे आजादी के 75 वे अमृत उत्सव पर राष्ट्रीय स्तर के आयोजित समारोह मे मानवाधिकार विभाग के पाली जिलाध्यक्ष भरत मेवाड़ा को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया।
अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर यूनिवर्सल ह्रमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा इंदिरा गांधी पंचायत राज सभागार मे जयपुर मे राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति विजय व्यास, रजिस्ट्रार डाॅ.चेतना सशस्त्र बल,विशिष्ट अतिथि आईपीएस रवि प्रकाश महेरड़ा,रिटायर्ड आईएएस बी एल नवल,एससीएसटी विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा,राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.तरूण बाकोलिया,सुमन मौर्य,ओमकार कुलश्रेष्ठ ने उत्कृष्ट कार्य करने वालो को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया।
समारोहपूर्वक कार्यक्रम के आयोजन मे प्रकृति प्रदत्त ओर संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारो, कर्तव्यो,अधिकारो का संरक्षण जनजागृति,पर्यावरण संरक्षण,संवर्धन,प्राणी मात्र के प्रति संवेदनशीलता आदी पर सुझावो के साथ चर्चा की गई इस दौरान सम्बोधन मे भरत मेवाड़ा ने बताया की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व संस्थाए पिछ्ले पच्चीस वर्षो से पांच लोकसभाए व पांच प्रधानमंत्री बदले गए लेकिन इतने लम्बे कार्यकाल मे भी मानवाधिकार अधिनियम के प्रावधानो को लागू करवाने मे अक्षम रहा है देश मे इस व्यवस्था को विकेन्द्रीकृत कर जिले व सम्भाग स्तर पर नही पंहुचाई गई है ? इतना ही नही,मानवाधिकार अधिनियम के प्रावधानो मे देश के हर जिले मे मानवाधिकार न्यायालय खोलने का नियम है इस न्यायालयो मे विशिष्ट लोक अभियोजको की न्युक्ति आवश्यक है जिससे समस्त मानव जीव के अधिकारो का हनन नही हो ओर मानवाधिकार संरक्षण मिल सके एवं जनता के प्रकरणो का फास्ट्रेक कोर्ट की तर्ज पर त्वरित निस्तारण हो सके 
मानवाधिकार के पदाधिकारियो एवं क्षैत्र वासियो मे उत्साह हर्ष व्याप्त है सभी ने राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित होने पर भरत मेवाड़ा को बधाई व शुभकामनायें दी।

No comments:

Post a Comment

dp