Saturday, 10 December 2022

शहीदों की याद में रक्तदान शिविर और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

शहीदों की याद में रक्तदान शिविर और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
बायतु।
1971 के युद्ध में शहीद देवाराम जी और मगाराम जी के शहादत दिवस पर लीलाला में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की मेडिकल टीम और खेम सिद्ध डोनर सोसायटी बाड़मेर के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और खेलकूद प्रतियोगिता में    कब्बड़ी में अकदड़ा विजेता और  लापला उपविजेता रही।
वालीबाल प्रतियोगिता में NDKD विजेता और जगदम्बा स्पोर्ट्स क्लब लीलाला उपविजेता रही ।
प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सिमरथाराम ने कहा कि शहीदों की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा और हर साल इसी तरह मेलो का आयोजन कर सीमा पर तैनात सैनिकों को हमेशा हौसला बढ़ाया जाएगा।l अथिति चेनाराम, सरपंच हंसराज चौधरी, गोमाराम, तगाराम, डूंगरराम, हरदान राम, रूपाराम , नरसिंगारम।सहित ग्रामीण,रक्तवीर और खिलाड़ी  मौजूद रहें। प्रोग्राम का आयोजन जगदम्बा स्पोर्ट्स क्लब लीलाला और ग्रामीण जनों के सहयोग से आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को निर्देशन और मदद के लिए खेमसिद्ध डोनर सोसायटी के सदस्य जगमाल गोदारा और लुंभाराम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन उदयसिंह मूढ़ और रामलाल जाणी द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily