Tuesday 10 January 2023

पिछले चार साल से किसानों को क्लैम दिलाने के बजाय सत्ताधारी नुमाइंदे आरोप- प्रत्यारोप लगाने में मस्त - बेनीवाल


रालोपा ने फसल क्लैम को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर हजारों किसानों के साथ महापड़ाव डालने की दी चेतावनी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्लैम राशि बीमा क्लेम कंपनी द्वारा चंद पैसे व रूपये डालने पर कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के नुमाइंदे एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने में सत्ता के नशे में मद-मस्त हैं किसानों को क्लैम दिलाने के बजाय,असल में वास्तविकता यह है कि दोनों सरकारों के प्रतिनिधियों की बीमा कंपनी के साथ साँठगाँठ व पैरवी नहीं करना मुख्य कमजोरी रही हैं। बाड़मेर जिले के किसानों को पिछले चार साल से 2018, 2019, 2020, 2021 में अकाल पड़ने व सूखाग्रस्त घोषित करने पर भी बीमा कंपनी क्लैम नहीं दे रही हैं दोनों पार्टियों के सत्ताधारी नेता व नुमाइंदे हर साल बयानबाजी व एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर इतिश्री कर रहे हैं खुद की मंत्री रहते उत्तरदायित्व व जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं।
बीमा क्लैम कंपनी ने किसानों को जितनी प्रीमियम राशि भरी उसका दो प्रतिशत हिस्सा भी नहीं दे रही हैं सिर्फ पाँच पैसे, दो रूपये, तीन रूपये पांच रूपये, दस रूपये खातों में डाल रहे हैं आज के समय में छोटा बच्चा भी दस रूपये नहीं लेता है लेकिन बाड़मेर जिले के किसानों के साथ राज्य व केंद्र सरकार के संरक्षण व सत्ताधारी नेताओं की मिलीभगत से भद्दा मजाक व धोखा कर रहे हैं। किसानों, केन्द्र व राज्य सरकार ने बीमा राशि के लिए कुल प्रीमियम लगभग चार सौ बारह करोड़ रुपये भरे लेकिन पूरा अकाल पड़ने पर भी ग्यारह सौ करोड़ की जगह बीमा कंपनी प्रीमियम राशि में से सौ करोड़ रुपये डकार रही हैं सिर्फ तीन सौ ग्यारह करोड़ रुपये किसानों को दे रही हैं इससे बड़ा पारदर्शिता के रूप में घोटाला क्या हो सकता हैं। पिछले चार साल में बीमा कंपनियों ने लगभग कुल पाँच हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ हैं। किसानों को बीमा कंपनी किसानों को उचित क्लैम नहीं देती है बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट पर हजारों किसानों के साथ महापड़ाव डालेंगे।

No comments:

Post a Comment

dp