हेमराज चौधरी/ दिव्य पंचायत
बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा वाचन का शुभारम्भ लोकपाल महेश दादानी के सानिध्य मे स्थानीय बेरियो के बास स्थित पुष्करणा ब्राह्मण समाज राधा कृष्ण मंदिर से श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई। कथा पंडाल पर पहुंची। कलश यात्रा में स्थानीय महिलाओं ने मंगल कलश सिर पर धारण कर मंगल गीत गाए व उमंग उल्लास से कथा पांडाल में पहुंची व वैदिक विधि विधान से श्रीमद् भागवत जी की पूजा अर्चना व मंगल आरती के साथ भागवताचार्य जगदीश पारिख (नोखा) ने श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रारम्भ किया। जिसमे कथा के प्रथम दिन महाराज प् री शिक्त व धुंधुभी का वृत्तान्त सुनाया।
संगीतमय भागवत कथा के शुभारम्भ में जगदीश पारिख के साथ पंडित मांगीलाल शर्मा व अशोक रामावत बीकानेर ने किया। वहीं कथा वाचन के दौरान प्रभु भजन ही श्रेष्ठ भक्ति का मार्ग है। मानव जीवन की सभी चिंनताओ को छोड़कर प्रभु चिंतन व भजन कीर्तन से मन को अपार शान्ति मिलती हैं। वहीं कथा वाचन के दौरान भागवत महात्म्य धुंधकारी की कथा गोकर्ष्ण कथा व मोक्ष प्राप्ति प्रशग पर प्ररवचन दिए।
No comments:
Post a Comment