Thursday 19 January 2023

श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान व श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान की मानवीय पहल सर्दी के सितम में हर जरूरतमंद तक पहुंचे स्वेटर सरकारी

श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान व श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान की मानवीय पहल सर्दी के सितम में हर जरूरतमंद तक पहुंचे स्वेटर 
सरकारी विद्यालयों में बांटे स्वेटर तो छात्रों के खिले चेहरे
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल। सर्दी के सितम में श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान की और से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के जरूरत मन्द परिवारों को सर्दी के सितम से बचने को लेकर 2500 स्वेटर का वितरण किया गया। मन्दिर संस्थान ने गुरुवार को तिलवाड़ा, सिणली, सिमलिया, वरिया, जोगीनाड़ी, भील बस्ती, असाड़ा, जागसा, अकदड़ा, बोरावास आदि गांवो में स्वेटर का वितरण किया गया। साथ ही श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोलधाम की ओर से उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया।  

जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए। मन्दिर संस्थान की और से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलवाड़ा में185, राजकीय वरिष्ठ प्रवेशिका विद्यालय में बोरावास 133, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती में 40, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगी नाड़ी में 52, राजकीय विद्यालय रामसीन में 176, बालिका विद्यालय रामसीन में168, राजकीय विद्यालय ढंढ में 154, राजकीय विद्यालय भीलो की ढाणी में 85, बालोतरा बालिका स्कूल में- 72, सांकरणा में 59, मनणावास में 31, बालोतरा वार्ड संख्या 17 में 28, मुकनदास रामेश्वर दास विद्यालय में 50, बालोतरा वार्ड संख्या 4 में 12  व बालोतरा शहर के वार्ड संख्या 9 में 50 स्वेटर का वितरण किया गया। संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा हर जरूरत मंद की सहायता करने को लेकर संस्थान समर्पित है। साथ ही संस्थान मानव सेवा के उद्देश्यों की संकल्पना के साथ कार्य कर रहा है। संस्थान द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों के तहत अभी तक सरकारी विद्यालयों में 1300 बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा चुके हैं। संस्थान समय-समय पर सामाजिक हित के इन कार्यों में अपनी भागीदारी निभा रहा है और आगे भी मानव सेवा के इन कार्यों में अग्रणी रहेगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमालसिंह ने कहा कि मन्दिर संस्थान बच्चों की शिक्षा और उनके लिये जिस तरह से काम कर रही है वह काबिले तारीफ है। मन्दिर संस्थान में मानवता भरी है जिस कारण वे सभी की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। संस्थान की ओर रविवार को राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा व सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जसोल में 840 कम्बल प्रसुताओं के लिए वितरित किए गए । इस दौरान महंत गणेशपुरी जी वरिया मठ, महंत सेवानाथ जी भरड़कोट, महंत जलेशवर भारती जी सिमालिया मठ, मांगुसिंह, स्वरूपसिंह, सवाईसिंह, भगवतसिंह जागसा, कुँवर हरिश्चंद्रसिंह जसोल, पुंजराजसिंह वरिया, शोभसिंह, गणपतसिंह, रणवीरसिंह, जोगसिंह असाड़ा, जितेंद्रसिंह, जगदीशसिंह डंडाली, राजुसिंह, हड़मतसिंह, मोहनसिंह, नरपतसिंह, गुलाबसिंह, मगसिंह नौसर, गणपतसिंह सिमालिया, मोहनभाई पंजाबी, राजेश कौशल बालोतरा, सुमेरसिंह डाभड़, प्रवीणसिंह टापरा, देवीसिंह बुड़ीवाड़ा, सरपंच प्रतिनिधि सोहनसिंह तिलवाड़ा आदि मौजूद  रहे।

No comments:

Post a Comment

dp