Saturday, 28 January 2023

कालूड़ी के पास मेगा हाइवे पर दो ट्रेलरों के बीच जोरदार भिड़ंत

बालोतरा। बाड़मेर के बालोतरा-सिणधरी मेगा हाइवे पर रविवार को दो ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रेलर चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे बालोतरा के नाहटा अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा कालूड़ी-टापरा ग़ांव के बीच मे हुआ। हादसे की जानकारी पर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल ट्रेलर चालक को निजी वाहन से बालोतरा के नाहटा अस्प्ताल लाया गया है। हादसे में जगसिरसिंह वल्द आत्मासिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब घायल हुआ है।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily