Monday 6 February 2023

महंत संध्यापुरी का देवलोकगमन बैकुंठी यात्रा निकाल दी समाधि

दिव्य पंचायत
जसोल. श्री नर्बदेश्वर महादेव मठ मन्दिर तालाब के महंत संध्यापुरी के देवलोकगमन पर बैकुंठी यात्रा निकालकर साधु-संत व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में अंतिम विदाई दी गई। रविवार को महंत के देवलोक गमन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। नर्बदेश्वर मठ पर जसोल गांव सहित दूर दराज क्षेत्रों से भक्तो के आने का तांता लगना शुरू हुआ। महंत के पार्थिव शरीर को पंचामृत से स्नान करवाकर बैकुंठी में विराजमान कर आमजन के दर्शनार्थ के लिए रखा गया। जंहा साधु-संतो व विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने महंत को श्रद्धांजलि अर्पित की। उंसके बाद महंत संध्यापुरी की बैकुंट यात्रा ढोल-नगाड़ों, शंखनाद जयकारों के साथ नर्बदेश्वर मठ मंदिर से रवाना हुई। जो विश्वकर्मा मन्दिर, नयापुरा, जोशियों का वास, रावल गढ़, इलोजी, मुख्य बाजार, बस स्टैंड,माजीसा मंदिर, होली चौक, तालाब रोड होते हुए पुनः नर्बदेश्वर मठ मंदिर में बनाई गई समाधि स्थल पर पहुंची। अंतिम यात्रा को देखने के लिए पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े। बीच रास्ते में फूल-मालाओं से महंत के अंतिम दर्शन किए गए। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महंत गणेशपुरी महाराज वरिया मठ, नरसिंग दास महाराज समदड़ी, दिनेश भारतीजी जसोल, भरतगिरी जी नागाजी का धुना,इंद्रमुणी जी गोपाल भारती जी मठ जसोल फांटा, देवीप्रसाद जी नागाजी का धुना, शंकरपुरी जी आकड़िया महादेव मठ, जनकपुरी जी होटलु महादेव मंदिर द्वारा महंत संध्यापुरी को अंतिम विदाई दी गई। वंही दूसरे दिन नर्बदेश्वर महादेव मठ मन्दिर ब्रह्मलीन महंत संध्यापुरी महाराज की समाधि पर साधु-संत समाज एवं जूना अखाड़ा के महंत पदाधिकारियों द्वारा पूजन कर शंभूरोट का आयोजन किया गया। 
ये रहे मौजूद
इस दौरान रावल किशनसिंह जसोल, मांगूसिंह जागसा, कुंवर हरिश्चंद्र सिंह, गजेंद्रसिंह, नरेंद्रसिंह, बाबुगिरी, लक्ष्मणगिरी, नरपतगिरी, गणेशाराम, मुकेश पंवार, हेमाराम,बस्तीराम, पुखराज प्रजापत, गौतम गहलोत, जनक गहलोत, दिनेश भाई, कांतिलाल,तेजाराम ढोली,जगदीश राव, समर्थाराम सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

dp