Friday 31 March 2023

नागाणा धाम पर दी सेवाएं व 1 अप्रेल को करेंगे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

नागाणा धाम पर दी सेवाएं व 1 अप्रेल को करेंगे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
बालोतरा।
कल्याणपुर निकटवर्ती नागाणा धाम में  हिंदू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति ने नौ दिन तक 25 युवाओं की टीम के साथ निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवाएं दी, साथ ही 1 अप्रैल को नागाणा धाम पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहे है।
सेवा समिति के रक्तदान शिविर प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष की चैत्र नवरात्रि व हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति ने राठौड़ वंश की कुलदेवी राज राजेश्वरी मां नागाणाराय के धाम नागाणा में निस्वार्थ भाव से 9 दिन तक 25 युवाओं की टीम के साथ
निशुल्क सेवाएं देकर मंदिर की व्यवस्थाओं में चार चांद लगाए। साथ ही शनिवार को विशाल रक्त शिविर का आयोजन करने जा रहे है जिसमें मां नागणेच्या के भक्त रक्तदान करेंगे।
रक्तदान शिविर में नागाणा धाम ट्रस्ट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा सहित पदाधिकारी व आस पास के भामाशाह शामिल होंगे।
सेवा समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह अराबा ने बताया कि जोधपुर राजघराने की पूर्व महारानी हेमलता राजे, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, शेरगढ़ विधायक मीनाकंवर, कल्याणपुर प्रधान व नागाणा धाम प्रबधन समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, समाजसेवी प्रेमसिंह पादरू, राजेंद्रसिह थोब, सरपंच श्यामसिंह मेवानगर, नागाणा धाम ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों सहित कई जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी भामाशाहों ने सेवा समिति द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ भाव से कार्यों की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

dp