Sunday, 12 March 2023

गिड़ा थानाधिकारी व दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की माँग को लेकर आरएलपी ने गिड़ा थाने का किया घेराव

गिड़ा थानाधिकारी व दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की माँग को लेकर आरएलपी ने गिड़ा थाने का किया घेराव उपाधीक्षक के साथ प्रतिनिधिमंडल नहीं की वार्ता, फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाने आरएलपी नेताओं से की वार्ता, देर रात तक सैकड़ों लोग थाने को घेरकर बैठे गिड़ा पिछले दिनों होली के दिन अल सुबह गिड़ा थाना क्षेत्र के कानोड़ निवासी निर्दोष जोगाराम को घर से उठाकर थाने में ले जाकर बेरहमी से मारपीट करने से गंभीर चोटें आ गईं जिस कारण चार दिन पहले बाड़मेर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचाराधीन हैं मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। जोगाराम के परिजनों के साथ आमजन ने थानाधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने, दोषी थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने सहित विभिन्न माँगो को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान बेनीवाल ने कहा राजस्थान में जंगलराज हैं आएदिन पुलिस गरीबों व पीड़ितों के साथ अत्याचार करती हैं पुलिस के इस रवैये से आमजन में भय का वातावरण रहता है। गिड़ा थानाधिकारी के आचरण व भ्रष्ट रवैये से आमजन में आक्रोश हैं। रालोपा जिला संयोजक गजेंद्र चौधरी ने कहा कि रालोपा हमेशा गरीब को गणेश मानकर सेवा करती हैं जब तक जोगाराम के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। रालोपा युवामोर्चा जालाराम पलिवाल ने कहा बायतु डिप्टी व गिड़ा थानाधिकारी स्थानीय विधायक व कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत से गुण्डागर्दी करते हैं गिड़ा थाने में परिवादी से मुकदमा दर्ज करने के नाम पर भी रिश्वत ली जाती हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने बायतु वृत्ताधिकारी से नहीं की वार्ता थाने के घेराव के दौरान वार्ता के लिए बायतु पुलिस उपाधीक्षक जग्गूराम पहुँचे, जहाँ प्रतिनिधिमंडल ने उनसे वार्ता से इंकार कर दिया, उसके बाद शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह पहुँचे उनसे प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की उनसे वार्ता के बाद भी माँगो पर सहमति नहीं बनी। थाने के मुख्य गेट पर पीड़ित परिजनों के साथ बड़ी संख्या में रालोपा कार्यकर्ताओं का धरना जारी हैं प्रतिनिधिमंडल ने कहा जब तक माँगे नहीं मानी जाएगी तब तक घेराव जारी रहेगा। घेराव के दौरान सरपंच विरधाराम सियाग, सरपंच जेठाराम लोल, पंचायत समिति सदस्य चुनाराम गोदारा, तेजाराम जाजड़ा, जब्बरसिंह भाटी, बांकाराम डेलू, ओमप्रकाश बैरङ, खीमसिंह, दायम खान, ओमप्रकाश काकड़, कानाराम लेगा, लाधाराम, जग्गूराम दुगेर, लखसिंह राठौड़, भोमाराम भड़िया, राजेश दर्जी, बरकत खान, दुर्गसिंह सोलंकी, मोहन दर्जी, डूंगरराम दर्जी, सोनाराम शर्मा, कुशाल मेघवाल, महेंद्र मेघवाल, जालाराम मेघवाल, ओमप्रकाश सोनी, रूपाराम लेगा, सुरताराम डेलू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily