पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday, 12 March 2023
महिंगपुरा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन
महिंगपुरा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन
गिड़ा। पंचायत समिति की खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत में दूसरी बार नैत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सरपंच चुनाराम जाखड ने बताया कि महींगोणी सऊओ की ढाणी में आंखो का नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ नैत्र चिकित्सक डॉ. गौतम माथुर ने मरीजों की आंखों की जांच की। शिविर में 129 मरीजों की जांच की गई जिसमे से 26 मरीज ऑपरेशन के आये जिनकी जांच कर जोधपुर में चक्षु चिकित्सालय में रैफर किया गया। शिविर में सरपंच चुनाराम जाखड़ सहित भामाशाह जितेन्द्र कुमार सऊ, रूपाराम, ठाकराराम, पदमाराम, गोमाराम, स्वरूपाराम, एएनएम पुष्पा, पालू देवी, भगाराम, भानुप्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment