Sunday 12 March 2023

फुलडोल फाग महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब गैर दलों ने दी प्रस्तुति

फुलडोल फाग महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब गैर दलों ने दी प्रस्तुति समदड़ी/ राजेश भाटी की रिपोर्ट समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती लालाणा ग्राम स्थित श्री सुभद्रा माताजी एवं मामाजी महाराज धाम सडलानाडा धाम लालाना गादीपति एव श्री निबेश्वर मठ खारवा मठाधीश महन्त भुवनेश्वर पूरी महाराज के सानिध्य में आयोजित फूलडोल फाग महोत्सव का आयोजन कार्यक्रम में क्षेत्र के साधु संतों ने शिरकत की। साधु महात्माओं को महन्त भुवनेश्वर पूरी महाराज ने गुलाल लगाकर गैर नृत्य के दौरान गेरियों को गणमान्य लोग श्रदालुओं ग्रामीणों के साथ गुलाल लगाकर फाग खेला गया। वही क्षेत्र के गैर नर्तकों ने राजस्थनी गैर नृत्य का राजस्थानी आंगी गेर सराणा, जेठन्तरी, मांगला टेडा टिकमपुरा, खाखरलाई सहित आस के क्षेत्र की आंगी गैर डांडिया गैर ढ़ोल थाली की मधुर आवाज पर डांडियों की खनक के साथ मनमोहक पर्दशन कर सानदार प्रस्तुतियां दी। वही गायक कलाकार श्रवणदास, धनपुरी, गोविन्द पटेल एंड पार्टी द्वारा फाल्गुन गीतों की एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां डीजे एण्ड ढोल थाली की मधुर आवाज राजस्थानी वेशभूषा डांडियों की खनख गुंगरो की रुनझुन के साथ जेठन्तरी गांव की गैर दल ने बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी। गैर दलों ने कलाकारों ने ढोल की ढमक, थाली की टकोर, घुंघरुओ की रूणजूण डांडियों की खनक व फाल्गुनी लोक गीतों की मदमस्त स्वरलहरियों के साथ आंगी-बांगी डांडिया और गैर नर्तकों ने मनभावन प्रस्तुतियां देकर लोक संस्कृति की अमिट छाप छोड़ी।
वही सडलानाडा धाम परिसर में साधु संतों के सानिध्य में प्रेम सभा में साधु संतों ने प्रवचन दिए. बच्चों द्वारा मेले में खरीदारी एव हाट बाजार का लुफ्त उठाया एव जमकर खरीदारी की मेले में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया मन्दिर परिचर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की मंदिर पर प्रशादी ग्रहण की कार्यक्रम में क्षेत्र के साधु सन्तो सहित गणमान्य लोग सहित श्रद्धालू मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

dp