Wednesday 24 May 2023

ग्रामीणों ने ग्रामीण ने आज विद्युत विभाग की कमियों को लेकर कल्याणपुर में डाला महा पड़ाव किसान नेता थान सिंह डोली के चेतावनी के बाद प्रशासन पहुँचा धरना स्थल वार्ता के लिए

ग्रामीणों ने ग्रामीण ने आज विद्युत विभाग की कमियों को लेकर कल्याणपुर में डाला महा पड़ाव  
किसान नेता  थान सिंह डोली के चेतावनी के बाद प्रशासन  पहुँचा  धरना स्थल वार्ता के लिए 
आधे घंटे की वार्ता के बाद 29 मई सोमवार को कैंप लगा कर सभी समस्याओं का निराकरण की बात पर बनी  सहमति कल्याण पुर पिछले काफ़ी समय से विद्युत विभाग व्याप्त समस्याओं को लेकर कल्याणपुर के खेल मेदान में ग्रामीणों ने डाला महापड़ाव थान सिंह डोली के नेतृत्व में  जन सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता थान सिंह डोली ने बताया की  पिछले काफ़ी समय से। विद्युत विभाग की कुम्करण नींद के कारण विजली की समस्या  कल्याणपुर वासियो यो के लिए आप्त बन गई लंबे समय से बिना सूचना के  अघोषित करना बिजली कटौती करना आदत बन गई है जिसका सुधार करना ज़रूरी है नशा पर्वती के कर्मचारीयो को यहाँ से हटाना विद्युत के बिल घर पर पहुँचाना नये ट्रांसफार्मर  देना विद्युत विद्युत विभाग के के माध्यम से कल्याणपुर क्षेत्र में डोली ग्वाल नाडा गोदावास क्षेत्र में नया विद्युत सब स्टेशन कांकराला, सांखलो की ढाणी खारवा में एक नया विद्युत सब स्टेशन सरवड़ी, तिरसिंगड़ी  थोब क्षेत्र में नया विद्युत सब स्टेशन सहित किसानों के बिना सूचना के कोई कनेक्शन नहीं काटेगा धरना स्थल  पर प्रशासनिक अधिकारियों के विलंब पहुंचने पर बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय घेरने की चेतावनी पर अधिशासी अभियंता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थानाधिकारी कल्याणपुर सहित अधिकारी धरना स्थल पहुँच वार्ता की
कल्याणपुर न्यूज- कल्याणपुर के खेल मैदान में आज बुधवार को अघोषित बिजली ,पानी की समस्या  सहित विभिन्न समस्याओें को लेकर प्रदर्शन किया व सोपा ज्ञापन
दिव्य पंचायत
कल्याणपुर। कल्याणपुर के खेल मैदान में आज 10 बजे से लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली कटौती व पानी की समस्या को लेकर आसपास के क्षेत्र  के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित लाइट कटौती अत्यधिक हो रही है तथा गर्मी के मौसम में बार-बार लाइट कटौती होना इससे किसानों तथा ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
 इसी को लेकर आज विशाल धरना प्रदर्शन किया व अभिशाषी अभियंत, को ज्ञापन सौंपा वहीं कल्याणपुर क्षेत्र में गर्मी में 45 डिग्री तापमान में बार-बार लाइट कटौती होने से लोगों को गर्मी से बहुत ही परेशानी हो रही है। बार-बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचित करने के बावजूद भी अघोषित लाइट कटौती बंद नहीं की जा रही है। अपनी मनमर्जी से लाईट कटोती कर देते हैं व  समय रहते और घोषित लाइट कटौती पानी की समस्या सहित कहीं विभिन्न मांगे समय पर पूरी नहीं हुई तो समस्त ग्रामीणों के साथ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। वही थान सिंह राजपुरोहित ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंप के तहत 100 यूनिट बिजली फ्री देकर ग्रामीण क्षेत्र तथा लोगों को लॉलीपॉप दे रहे हैं। इसी दौरान सुमेर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कल्याणपुर क्षेत्र में पानी की अत्यधिक समस्या है गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत होना किसानों के लिए परेशानी हो गई है। वही बार बार जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा पाइप लाइन लीकेज का हवाला देकर नजरअंदाज कर दिया जाता है ।जिससे किसानों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत ही अत्यधिक परेशानी होती है।
ग्रामीण जैठुसिह तिरसीगडी ने कहा कि बिजली कटौती की आम बात हो गई है बिना वजह बिजली काट दी जाती है गर्मी के मौसम में इतने हालात बुरे होते हैं कि और पांच 10 मिनट में बिजली काट दी जाती है बिना वजह कोई इसकी जानकारी भी नहीं देते और बिना बिजली काट दे अपनी मर्जी से चला रहे हैं बिजली कंपनियां के कर्मचारी  अपनी मनमर्जी करते हैं वही गर्मी के मौसम में पानी की अत्यधिक समस्या होना बड़ी विडंबना की बात है। इसको लेकर कहीं बात जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचित किया पर जलदाय विभाग के अधिकारी पानी की समस्या को लेकर कोई भी उपाय और ना ही कोई योजना बनाई जा रही है। जिससे कल्याणपुर क्षेत्र के किसान अत्यधिक परेशान है अभिशाषी अभियंता सोनाराम पटेल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत  कनेक्शन पेंडिंग रहे हैं उन्हें 3 दिन का शिविर लगाकर जितने भी नए कनेक्शन पेंडिंग है वह पूरा करवा देंगे जिनके भी ज्यादा बिल आए हैं जिनके मीटर खराब है समस्या का समाधान किया जाएगा, वह कल्याणपुर डिस्कॉम में 3 दिन  शिविर में आकर अपनी समस्या का समाधान करा दे छोटे छोटे ट्रांसफर जिन- जिन गांवों में  लगाना है वहां सर्वे कराकर लगा देेंगे  उसमें थोड़ा समय लगेगा स्क्रीम के तहत लगाएंगे  मौके पर मौजूद , तीनों थाने रहे मौजूूूूूूूूद मय जाब्ताा  पुलिस थाना कल्याणपुर, पुलिस थाना मंडली,  पुलिस थाना पचपदरा,व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे अधिशाषी अभियंता सोनाराम पटेल, सहायक अभियंता कैलाश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता विमलेश पाटिल, डिप्टी रणवीर सिंह, कल्याणपुर थाना अधिकारी कैलाश दान चारण सहित मय जाब्ता तैनात रहा  इस दौरान ग्रामीण थान सिंह डोली, सुमेर सिंह सरवड़ी, श्ररवण दास सरवड़ी, उप सरंपच राजूसिंह सरवड़ी, जैठुसिह तिरसीगडी, पुखराज सुथार, चत्रर सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह ग्वालनाडा,

No comments:

Post a Comment

dp