Wednesday 13 September 2023

मदन कौर के 90 वे जन्मदिनः पर हुआ 554 यूनिट रक्तदान


दिव्य पँचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य व्यक्ति को महान बनाता है साफ सिद्धांतिक राजनीतिक जीवन स्वच्छ विचार कर्म पूर्ण आचरण ही मेरे जीवन का हिस्सा रहा है ये उदगार पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिला प्रमुख मदन कौर ने वीर तेजाजी जाट समाज छात्रावास में सर्व समाज की ओर से आयोजित मदनकौर के 90 वे जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर व जन्मोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किये।  
इस अवसर पर सर्व समाज की और से 554 यूनिट रक्तदान कर सामूहिक रक्तदान का रिकॉर्ड दर्ज किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति गंगाराम जाखड़ ने कहा कि मदनकौर ने बाड़मेर में पहली महिला विधायक के साथ शिक्षा व राजनीति में नैतिकता का पाठ पढ़ाया आदर्श जीवन का स्वरूप समाज को दिया।
 समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मेरे व मदनकौर जी राजनीतिक मतभेद रहे होंगे लेकिन मनभेद कभी नहीं रहा उसी का परिणाम है कि आज मैं उनके समारोह में अतिथि की भूमिका में उनके आदर्श जीवन का अनुसरण करता हूं समारोह में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, स्वयंसेवक संघ जिला संघ सचालक डॉक्टर जी आर भील, कल्याणपुर प्रधान उम्मेदसिंह  अराबा,  बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, प्रदेश सरपंच संघ कार्यवाहक अध्यक्ष रोशन अली शिपा, बालोतरा नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सगन लाल मेघवाल, शिक्षा विभाग सेवानिवृत्त उपनिदेशक की पृथ्वीराज दवे, शिशुपाल भादू, ओम बांठिया समारोह को संबोधित किया। 
साथ ही समरोह को दूरभाष से, राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष नेता राजेंद्रसिंह राठौड़, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व  विधायक हरीश चौधरी ने भी संबोधित कर शुभकामनाएं देते हुए उनके आदर्श जीवन को वर्तमान की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर बायतु प्रधान सिमरथारामचौधरी, बजरंग पालीवाल पाटौदी प्रधान प्रतिनिधि, नखतसिंह कालेवा, आरएलपी प्रदेश महामंत्री उमेदाराम बेनिवाल, भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, दौलतराम गोदारा, शंकरलाल सलुंदिया, आदुराम भांभू, प्रहलादराम धतरवाल, खेराजराम हुड्डा, बाड़मेर किसान बोर्डिंग के अध्यक्ष बलवंत सिंह चौधरी, जितेंद्र गोदारा, सालग राम परिहार,पूर्व अध्यक्ष पारस मल भंडारी, सहित पचपदरा एवं बालोतरा बाड़मेर जिले भर से हजारों की संख्या में सर्व समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से मदनकौर का स्वच्छ जीवन सादगी सरलता सैद्धांतिक राजनीतिक जीवन का आभार बताया।
बालोतरा का एक स्थान पर एक ही समय का रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान शिविर 
 कार्यक्रम प्रवक्ता खीयाराम चौधरी ने बताया कि मदनकौर  के जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 554 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड दर्ज किया ।इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ो की तादाद में युवक यूतियों ने एक साथ एक ही स्थान पर एक ही समय पर रक्तदान कर अनूठा रिकॉर्ड बनाया ।साथ ही इस अवसर पर सर्व समाज की ओर से रक्तदाता वीर तेजाजी जाट समाज छात्रावास में मदन कौर जी के जीवन से प्रभावित होकर रक्तदान कर उनके जीवन के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

dp