पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday 20 October 2024
खबरे बालोतरा जिले की दिनभर की हलचल
जलदाय विभाग का अभियान जारी, 8 अवैध कनेक्शन विच्छेद किए
बालोतरा। जलदाय विभाग के अवैध जल कनेक्शन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को 8 अवैध जल कनेक्शन विच्छेद किए गए। उम्मेद सागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना के अधिशाषी अभियंता गजानंद प्रजापत के निर्देशन में संचालन संधारण का कार्य करने वाली फर्म एल एन टी द्वारा पटाऊ से उमरलाई के बीच उमरलाई जाने वाली मुख्य पाइपलाइन से 8 अवैध जल संबंध विच्छेद किए।
फोटो- 1
लूणी कंठा महासभा की बैठक आयोजित, नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई
बालोतरा। रविवार को श्रीमाली ब्राह्मण समाज बगेची में लूणी कंठा महासभा की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। महासभा के सचिव शिवप्रसाद द्विवेदी ने बताया कि यह बैठक महासभा अध्यक्ष पं. मनोहरलाल अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष के द्वारा नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
बैठक में अध्यक्ष मनोहरलाल अवस्थी ने आगामी समय में समाज के विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिनमें यज्ञोपवित संस्कार और वैदिक शिविरों का आयोजन प्रमुख रहा। उन्होंने कहा कि समाज के सभी 19 इकाइयों के बीच प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देकर लूणी कंठा का विकास किया जा सकता है।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पृथ्वीराज दवे किटनोद, जोगराज दवे अशोक रूअवस्थी, रमेश कुमार दवे दुंदाडा, कपिल श्रीमाली पातन वाड़ा,प्रवीण कुमार दुंदाड़ा, सत्यनारायण अवस्थी, कांतिलाल व्यास अध्यक्ष बालोतरा,जगदीश प्रसाद व्यास समदडी, अशोक व्यास अध्यक्ष समदड़ी, निखिल अवस्थी, मनीष बोहरा, वीरेंद्र दवे होटलू, हेमंत पुरखाणी, और ओमप्रकाश दवे कनाना ,जेठानंद ढीढस ,उदय भानू व्यास जानियाना, ओमप्रकाश अवस्थी जसोल, प्रमुख थे। बैठक में समाज के विकास और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया, और भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।
फोटो- 5
तम्बाकू एवं नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
बालोतरा। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा डॉ. वांकाराम चौधरी ने समस्त प्रतिभागियों को तम्बाकू एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से तम्बाकू की रोकथाम करने में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए और राजस्थान तम्बाकू मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने तंबाकू टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के पोस्टर का भी विमोचन किया। सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में युवा एक लीडर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। आज का भारतीय युवा विश्वभर में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को जीत सकता है। लेकिन उसे भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है। किशोर- किशोरियां फिल्में देखकर धूम्रपान को स्टेटस सिंबल मानने लगा है, यह सही नहीं है। युवाओं को तंबाकू की लत को छोडऩे के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस अभियान के माध्यम से युवाओं को तंबाकू उपयोग न करने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर तंबाकू मुक्त प्रदेश बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रोहिताश ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि प्रदेश में तंबाकू नियंत्रण एवं जन जागरूकता की दिशा में प्रभावी प्रयास निरंतर जारी हैं। तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर टोबेको कंट्रोल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जन-जागरूकता के साथ तम्बाकू नियंत्रण के नियमों की प्राथमिकता से पालना करवाई जाएगी। मुझे विश्वास है कि सभी एकजुट होकर तम्बाकू मुक्त प्रदेश तथा आयुष्मान राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि तम्बाकू सेवन एवं नशीले पदार्थों के सेवन से कैंसर, अस्थमा, हृदय, रोग, टीबी आदि भयावह रोग होने की संभावना होती है। प्रतिवर्ष भारत में लगभग 13 लाख 50 हजार और इसी प्रकार राज्य में भी लगभग 200 लोगों की मृत्यु प्रतिदिन तम्बाकू जनित रोगों से हो जाती है। यह बेहद चिंता का विषय है। टोबेको उपयोग दर में कमी लाना आवश्यक है।
सीएमएचओ ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि बड़ी संख्या में बच्चे एवं युवा तंबाकू की लत का शिकार हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि तंबाकू की लत से पीडि़त नवयुवकों को तम्बाकू विमुक्त एवं नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं व जनसहभागिता से सामूहिक प्रयासों को और बढ़ाया जाएगा।
दिव्यांगजनों को मिलेगी फ्री में इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर
बालोतरा। राजस्थान सरकार दिव्यांगजनों को नई सुविधा दे रही है। राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं आसान बनाने में मददगार साबित हो रही हैं।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत ने बताया कि जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक दिव्यांगजनों को नि:शुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 07 नवंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। योजना के पात्र आवेदक जल्द से जल्द आवेदन करें।
उन्होंने बालोतरा जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित पीला (40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत तक) नीला (80 प्रतिशत से 80 प्रतिशत से अधिक) से पीडि़त विशेष योग्यजनों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर प्राप्त करने के लिए अपील की है।
इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय जिला कार्यालय एवं ब्लॉक स्थित कार्यालयों से प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ मूल निवास एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित संबंधित कार्यालय में जमा कराया जा सकेगा।
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 घोषित
राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन के निवेशकों को मिल रहा प्रोत्साहन
बालोतरा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने निवेश को आकर्षित करने और उद्यमियों को वित्तीय प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 की घोषणा की है।
इस योजना के द्वारा विनिर्माण, सेवा, सनराइज सेक्टर, एमएसएमई, स्टार्टअप्स और औद्योगिक अवसंरचना एवं अनुसंधान विकास के क्षेत्र को वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ प्रदूषण नियंत्रण एवं निर्यात प्रोत्साहन के लिए ग्रीन ग्रोथ सब्सिडी और एक्सपोर्ट प्रमोशन सब्सिडी का भी प्रावधान जोड़ा गया है। योजना के संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि जिला स्तर पर एमएसएमई इकाइयों के लिए 25 करोड़ तक का निवेश करने वाली इकाइयों को जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में गठित जिला स्क्रीनिंग समिति के द्वारा आवेदनों की जांच करते हुए योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत एमएसएमई क्षेत्र को प्रतिवर्ष अधिकतम 5 करोड़ तक का वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा इसके अंतर्गत स्टेट जीएसटी पर 75त्न की छूट 10 वर्षों के लिए, विनिर्माण क्षेत्र मेंप्लास्टिक का विकल्प उपलब्ध करवा रहे विनिर्माण उद्योगों को 50 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है। विशेष तौर पर कृषि प्रसंस्करण एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 50त्न तक कैपिटल सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया है, जिसकी अधिकतम सीमा डेढ़ करोड़ रुपए तक होगी। ग्रामीण क्षेत्र में कृषकों को उधमिता से जोडऩे के लिए एफपीओ को भी 50त्न की कैपिटल सब्सिडी दिए जाने का नया प्रावधान जोड़ा गया है। जिला प्रशासन जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित करने को लेकर अतिरिक्त गंभीरता से कार्य कर रहा है। इस दिशा में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी और जिले में निवेश को बढ़ावा देकर युवाओं को नए रोजगार के विकल्प उपलब्ध करवाएगी।
बालोतरा जिले में सक्रिय सदस्य बनने को लेकर उत्साह
विधायक अरुण चौधरी बने सक्रिय सदस्य
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा चलाए जा रहे सक्रिय सदस्यता अभियान में पुरे जिले में सक्रिय सदस्य बनाए जा रहे है। जिसको लेकर सक्रिय सदस्यता अभियान में सभी जनप्रतिनिधि व अन्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया जा रहा है। जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर अभियान के जिला संयोजक खेताराम प्रजापत द्वारा पचपदरा विधायक अरुण चौधरी को सक्रिय सदस्य बनाया गया है। विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि पुरे विधानसभा में सभी मंडल पर सक्रिय सदस्यों को जोड़ा जा रहा है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता से आग्रह है कि वो 100 सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्यता का फॉर्म भरे। जिला संयोजक खेताराम प्रजापत ने कहा कि जिले के तीनो विधानसभा का दौरा कर सभी जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता को सक्रिय सदस्य बनने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है सभी मंडल पर इससे संबंधित बैठक ली जाएगी। इस अवसर पर बालोतरा जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल,नगर मंडल अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया,पूर्व जिला महामंत्री भरत मोदी,नगर महामंत्री जगदीश चंदेल,मुकेश अग्रवाल, उमेश सोनी सहित सदस्य मौजूद रहे।
फोटो- 8
डूंगरोत शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष और विश्नोई जिला मंत्री मनोनीत
एक दिवसीय जिला महासमिति अधिवेशन संपन्न
बालोतरा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव व एक दिवसीय जिला महासमिति अधिवेशन जिला निर्वाचन अधिकारी किसनाराम वणल व जिला चुनाव पर्यवेक्षक मानसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस पर एक बार पुन: सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष पद पर लाखसिंह डूंगरोत, जिला मंत्री सागरराम विश्नोई, जिला महिला मंत्री उषा अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष यशवंतसिंह, सभाध्यक्ष ईश्वर सिंह, उपसभाध्यक्ष पुखराज और विजय कुमार, अतिरिक्त जिला मंत्री खेताराम माली निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल सुथार, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा तथा सपना सोनी, उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा चेतन दवे, उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा श्रवण सिंह साजियाली, उपाध्यक्ष संस्कृत शिक्षा धीराराम डीगलर, सचिव माध्यमिक गोपाल, सचिव प्राथमिक शिक्षा शेर सिंह जोधा, सचिव संस्कृत प्रेम सिंह भाटी, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि चंडीदान, सचिव महिला लक्ष्मी पारिक, प्राध्यापक प्रतिनिधि सुरेश कुमार सैन, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि हनुमान प्रसाद दवे, अध्यापक सदस्य सूरज वैष्णव, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि छैलसिंह आशिया, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रतिनिधि मानाराम पटेल, शिक्षक सदस्य रामसिंह राजपुरोहित, निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री मालाराम चौधरी, अशोक कुमार श्रीमाली, बाबूलाल परमार, उपशाखा के अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपुरोहित, सुरेश कुमार, गोविंद दान, स्वरूप सिंह सांखला, मोहनलाल देवासी, बाबूलाल सुथार, हनुमानाराम विश्नोई, उपशाखा मंत्री हंसा वर्मा, सजना चौधरी, प्रकाश, सोहनलाल माली व देवेंद्र दवे, भैरूसिंह साजियाली, भगवान दास गहलोत, मनीष शर्मा, रवि कुमार, पुखराज ओझा, प्रदेश महासमिति सदस्य मूलसिंह राठौड़, रूप सिंह राजपुरोहित, सुरेश कुमार सोनगरा, सीताराम जीनगर, मानक चंद संदीप मतवा, मोहम्मद इकबाल, मदनलाल तथा ओम प्रकाश राणा सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।
फोटो- 9-10
हत्या के प्रयास के प्रकरण में था वांछित गिरफ्तार
बालोतरा। जिले की बायतू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान ‘‘धर कर भर‘‘ के तहत जारी दिषा-निर्देषानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिवनारायण चैधरी आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के निकटतम सुपरविजन में भंवरलाल उ.नि. थानाधिकारी बायतु के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा परम्परागत पुलिसिंग, तकनीकी एवं मुखबीरी तंत्र के आधार पर आसूचना संकलन कर हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित मुलजिम दुर्गाराम, जो थाना बायतू की टॉप-10 सूची में षामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को परिवादी तगाराम पुत्र रिणछाराम ब्राह्मण निवासी कोलु ने थाना पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि 9 अक्टूबर 2024 को सुबह के समय मैं और मेरे पिताजी मोटरसाईकल पर कोलु गांव जा रहे थे। तभी पूर्व में चुनावी रंजिष रखकर दुर्गाराम ने जान से मारने की नियत से पिकअप गाड़ी को तेजगति से चलाकर मोटरसाईकल के टक्कर मारी जिससे मेरे व मेरे पिताजी के गंभीर चोटें आयी, मेरे पिताजी का नाहटा अस्पताल बालोतरा में ईलाज चल रहा है। वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया तथा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में परम्परागत पुलिसिंग, तकनीकी सहायता एवं आसूचना के आधार पर आरोपी दुर्गाराम को दस्तयाब कर बाद अन्वेषण पूछताछ के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम दुर्गाराम की इतलानुसार वारदात में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया है। प्रकरण में मुलजिम दुर्गाराम से गहनतापूर्वक पूछताछ अन्वेषण किया जाकर बाद बरामदगी के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
फोटो- 11
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘धर कर भर’’ के तहत जारी दिषा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निकट सुपरवीजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में वांछित तीन मुलजिम आसूराम, गोरखाराम व अम्मेदाराम जो थाना पचपदरा की टॉप-10 सूची में शामिल थे, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होने बताया कि 16 अगस्त 2024 को परिवादी दीपाराम पुत्र श्री दमाराम जाति प्रजापत निवासी खटटू पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि मैं बालोतरा से प्राईवेट बस से घर जा रहा था, बस स्टेण्ड पर बस से नीचे उतरने पर आसूराम वगैरा ने मेरा अपहरण करके दूर खेतों में ले जाकर मेरे साथ मारपीट की तथा मुझसे मेरा सामान मोबाईल वगैरा छीन लिया। उक्त रिपोर्ट पर दौराने अन्वेषण प्रकरण में आरोपीगण की तलाश पतारसी कर दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी आसूराम, गोरखाराम व अम्मेदाराम को दस्तयाब कर अन्वेषण पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा अपना-अपना जुर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानों को बाद अन्वेषण पुछताछ के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। पुलिस ने आरोपी आसूराम पुत्र हरजीराम जाति प्रजापत निवासी खट्टू, गोरखाराम पुत्र पुरखाराम जाति प्रजापत निवासी खट्टू व अम्मेदाराम पुत्र चेतनराम जाति प्रजापत निवासी खेतरलाई पुलिस थाना नागाणा को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस कार्रवाई में कांस्टेबल जसाराम, संदीप व खींयाराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सैनिक स्कूल के छात्रों ने जसोल माँ के किए दर्शन
सैनिक स्कूल के छात्रों ने जसोल माँ के किए दर्शन
बालोतरा। महाराजा हनवंतसिंह सैनिक स्कूल, जोधपुर के 66 छात्रों का दल जसोलधाम पहुंचा। जंहा उन्होंने जगतजननी राज राजेश्वरी श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन पूजन किए। साथ ही श्री कल्याणसिंह, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह, श्री लाल बन्नासा, श्री भेरूजी एवं श्री खेतलाजी के दर्शन कर अपने भविष्य को लेकर मंगल कामनाएं की।
इनसे की मुलाकात
दर्शन उपरांत छात्रों ने संस्थान समिति सदस्य कुँ. हरिश्चंद्र सिंह जसोल से मुलाकात की। तथा छात्रों ने उन्हें अपने भविष्य की तैयारी के बारे अवगत कराया। इस मुलाकात के दौरान कुँ. हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने समस्त छात्रों को उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी तथा मेहनत एवं लगन के साथ शिक्षा एवं खेलों में आगे बढऩे को लेकर हौशला अफजाई की।
ग्रहण किया मां का प्रसाद
संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल से मुलाकात के बाद समस्त छात्रों ने जसोल धाम प्रांगण स्थित छत्तीशी कौम में बिना किसी भेदभाव के एक जगह बैठकर भोजन करने की व्यवस्था को लेकर बनी भोजनशाला में आकर अनुशासन के साथ जसोल मां को भोग लगा अन्न पूर्णा प्रसादम ग्रहण किया।
इन्होंने कहा छात्रावास अधीक्षक सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पहली बार जसोलधाम पहुंचने पर मन आनन्दित हो उठा तथा माँ के दर्शनों ने मन को मोहित कर दिया। सभी छात्रों ने माँ के दर्शन पूजन कर अपने खुशहाल जीवन व समृद्धि की कामना के साथ ही अध्ययन में उच्च सफलता को लेकर कामना की। यंहा के वातावरण में पहुंचने वाला प्रत्येक श्रद्धालु धाम को निहार रहा है।
यह रहे मौजूद
इस दौरान संस्थान सचिव गजेंद्रसिंह जसोल, समिति सदस्य गुलाबसिंह डंडाली व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बाड़मेर जेतमालसिंह राठौड़, जोगसिंह, भूपतसिंह असाड़ा, सूबेदार मेजर मनोहरसिंह, शिक्षिका रिनी हाडा, लक्ष्मी कँवर, नीतू देवड़ा सहित महाराजा हनवंतसिंह सैनिक स्कूल, जोधपुर के 66 छात्र मौजूद रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालोतरा नगर की नंदनवन शाखा में विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन संपन्न
बालोतरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालोतरा नगर की नंदनवन शाखा द्वारा विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन का कार्यक्रम आज सामुदायिक भवन, हाउसिंग बोर्ड बस्ती में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 पूज्य सनातन जी महाराज चैनपुरा और बालोतरा जिले के जिला कार्यवाह बाबूलाल जी सणप उपस्थित रहे, जिन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।
धर्म और संरक्षण पर बल
कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन से हुई, जिसमें सनातन जी महाराज ने अपने संबोधन में अहिंसा परमो धर्म की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक हिंसा भी परम धर्म है। सनातन जी महाराज ने अपने समाज सेवा के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 1 लाख 11 हजार नंदी बैलों के संरक्षण और पोषण का संकल्प लिया है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि हिंदू समाज को संगठित होकर एक दिशा में कार्य करना चाहिए।
पथ संचलन और स्वागत
कार्यक्रम के अंत में सह जिला कार्यवाह शैतान सिंह कोटेचा ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन किया। संचलन के दौरान मार्गों पर हिंदू समाज के लोगों ने स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। संचलन संघ की प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ, जिसमें नंदनवन शाखा के लगभग 150 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। घोष की ताल पर संचलन सभी मार्गों से गुजरा, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और संगठन की भावना का माहौल बन गया। कार्यक्रम में संघ के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
खेड़ मंदिर में धनतेरस पर होगा एक लाख दीपों का प्रज्ज्वलन, तैयारियां जोरो पर
खेड़ मंदिर में धनतेरस पर होगा एक लाख दीपों का प्रज्ज्वलन, तैयारियां जोरो पर
बालोतरा। भगवान रणछोड़ राय मंदिर खेड़ में धरतेरस पर 1 लाख दीपों का प्रज्ज्वलन होगा। दीपोत्सव को लेकर मंदिर संस्थान द्वारा जमकर तैयारियां की जा रही हैं। समिति के सदस्य पिछले एक माह से अधिक समय से तैयारियों मे जुटे हुए है। अलग-अलग ब्लॉक और तीर्थ परिसर मे विभिन्न जगहों के साथ मुख्य द्वार व मंदिर प्रांगण के उपर और चारों दिशाओं मे एक साथ दीप प्रज्ज्वलित होंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर ट्रस्ट सदस्य व महोत्सव समिति की टीम तैयारियों मे जुटीं है कई रोचक झांकियो के साथ-साथ मुख्य आकर्षण को लेकर भक्ति के आयोजन भी होंगे और कई देवी देवताओं के परिवार पात्रों से विभिन्न कला आकृतियों मे भी दीप प्रज्ज्वलित होंगे। तो मुख्य मंदिर मे कई अलग अलग रंगोलिया की कला आकृतियाँ भी सजाई जायेगी।
नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन
नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन
सिणधरी
उपखण्ड अंर्तगत पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित पंचायत भवन ग्राम पंचायत दरगुड़ा में पंचायत भवन का उद्घाटन धूमधाम से पायला महंत रामभारती, फरेड़ी महंत नगाराम महाराज,स्थानीय महंत चेतननाथ के सानिध्य किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री के के बिश्नोई मौजूद रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरू शामिल हुए! अध्यक्षता पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने की। सरपंच अणसी देवी व सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल ने अतिथियों को साफा एवं पुष्प माला से उनका स्वागत किया!
इस अवसर पर ग्रामीणों में खास ख़ुशी की झलक देखने को मिली। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री के के बिश्नोई ने कहा कि नए भवन के बनने से ग्राम पंचायत का विकास होगा और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस भवन का समुचित उपयोग करें।
नए ग्राम पंचायत भवन के बनने से ग्रामीणों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। अब ग्रामीणों को अपने काम के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा। भवन में पंचायत से संबंधित सभी काम कार्यालय होंगे, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निराकरण आसानी से करा पाएंगे।
विशिष्ट अतिथियों बाबूसिंह ने अपने मायड़ भाषा में इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। वही विशिष्ट अतिथि सिवाना विधायक हमीरसिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है और यहां पर ग्रामीणों के विकास के लिए कई तरह के कार्यक्रम की जानकारी मिलेगी एवं ग्रामीणों को बधाई दी और कहा कि यह भवन ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
नए भवन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह
उद्घाटन समारोह में मौजूद ग्रामीणों ने नए भवन के बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह भवन उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
इस भवन के बनने से ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली आएगी और ग्राम पंचायत का विकास होगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन ग्राम पंचायत के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीणों में इस नए भवन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि यह भवन उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने नए भवन का स्वागत किया और इसका उद्घाटन सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अमराराम सुन्देशा,पंचायत समिति सदस्य खेतसिंह भाटी, खेताराम प्रजापत,धर्मेंद्र दवे तेजाराम सारण,हंसराज प्रजापत जबरसिंह महेचा, मेहाराम, मेहरामराम,प्रभुराम चौधरी भेराराम गोदारा,हुकमाराम सोयल,भूपतसिंह पुखराज सोनी सहित,कई नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे मंच संचालन रुपाराम साईं एवं आसुराम गोदारा ने किया ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
खबरे बालोतरा जिले की दिनभर की हलचल
जलदाय विभाग का अभियान जारी, 8 अवैध कनेक्शन विच्छेद किए बालोतरा। जलदाय विभाग के अवैध जल कनेक्शन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार...
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...