पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Wednesday, 31 January 2018
श्रम विभाग में लंबित प्रकरणों के निस्तारण की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन
श्रम विभाग में लंबित प्रकरणों के निस्तारण की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन
Tuesday, 30 January 2018
आपसी समन्वय से योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंःगोयल
आपसी समन्वय से योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंः गोयल
-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पेयजल परियोजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बाड़मेर। विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि आपसी समन्वय से बेहतरीन कार्य करें। ताकि आमजन को सरकारी योजनाआंे का लाभ मिल सके। प्रगतिरत पेयजल परियोजनाआंे की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए इनको प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि बाड़मेर जिले मंे जन प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकांे के प्रयासांे की बदौलत 380 ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित किया गया है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले को प्रत्येक विकास योजना के क्रियान्वयन मंे प्रथम स्थान पर लाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तृतीय चरण के कार्य आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण करवाने के लिए कहा, ताकि आगामी बारिश के दौरान अधिकाधिक जल संग्रहण हो सके। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें की गुणवत्ता मंे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, जन प्रतिनिधियांे की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं जन सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने टयूबवैल खुदवाने एवं कमीशंड करवाने, मनरेगा मंे कार्य स्वीकृत करवाने, सामग्री मद मंे राशि आवंटित करवाने, चिकित्सा विभाग से संबंधित लंबित जांच करवाने के मामले उठाए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न विकास योजनाआंे मंे हुई अब तक की प्रगति के बारे मंे बताया। उन्हांेने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने की बात कही। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण मंे प्रस्तावित कार्याें की जानकारी दी। बैठक मंे गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम, धनाउ प्रधान सुश्री भगवती, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने जनहित से जुड़े कई मामले उठाए। इस दौरान राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल मेघवाल, रणजीतसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चालीस हजार लीटर क्षमता के बन सकेंगे टांकेः प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने समीक्षा बैठक के दौरान अवगत कराया कि विभिन्न योजनाआंे मंे अधिकतम तीस हजार लीटर क्षमता के टांके बनाने के आदेश के कारण दिक्कत आ रही है। इस पर प्रभारी मंत्री गोयल ने दूरभाष पर विभागीय अधिकारियांे से बातचीत की। इस पर अवगत कराया गया कि इस संबंध मंे संशोधित आदेश भिजवा दिया जाएगा।
लाल किले पर थिरके बालोतरा के कलाकारों के कदम
लाल किले पर थिरके बालोतरा के कलाकारों के कदम
जयपुर। दिल्ली के ऎतिहासिक लाल किला प्रांगण में आयोजित छह दिवसीय भारत पर्व में प्रदेश की बहुरंगी संस्कृति के चटक रंग लोगों के दिलो दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। यहाँ प्रदेश के लोक कलाकारों ने रंगीलो राजस्थान की धूम मचाई हुई है।
राजस्थान पर्यटन सूचना केंद्र की अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुंजीत कौर ने बताया कि पर्व में राजस्थान पेवेलियन के आगे व ऎतिहासिक लाल किला की पृष्ठभूमि में बालोतरा(बाड़मेर) के लोक कलाकार चटक रंगों के बड़े घेर वाले घाघरानुमा परिधानों में सजधज कर दिलकश अंदाज में लोक वाद्यों की थाप पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां कर रहे हैं। मेले में आगन्तुक लोग बरबस ही इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। साथ ही मण्डप के आगे कठपुतली के दिलचस्प अंदाज के हाव भावों को देखने भी भारी भीड़ उमड़ रही है।
लाल किला प्रांगण में राजस्थान के कच्छी घोड़ी व बहुरूपिया कलाकार और राजस्थानी मेंहदी लगाने वाली कलाकारों द्वारा भी गहरा प्रभाव छोडा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश की सांस्कृतिक विविधताओं और समग्र विकास के साथ ही गणतंत्र दिवस परेड में निकली झांकियाें के साथ ही तीनों सेनाओं के बैंड का दिग्दर्शन करवाने के लिये पिछले कुछ वर्षों से केंद्रीय पर्यटन मंत्रलय द्वारा आयोजित किये जा रहे भारत पर्व में राजस्थान की अनूठी व बहुरंगी संस्कृति लोगों के दिलों को छूकर सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लाल किला पर इन दिनों पूरे भारत के दर्शन हो रहे हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह को जनता का उत्सव बनाने की कड़ी में पिछली 26 जनवरी से बुधवार 31 जनवरी तक दिल्ली के ऎतिहासिक लाल किला प्रांगण में आयोजित इस छह दिवसीय भव्य आयोजन में राज्यों के थींम पेवेलियन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खानपान, हस्तशिल्प कला के स्टॉल्स लगाये गए हैं। साथ ही पहली बार प्रदेश के बावर्चियों द्वारा पाक कला का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी रखा गया है।
राजस्थान के थीम पेवेलियन में पर्यटन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई प्रदर्शनी को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है। साथ ही प्रदेश के मशहूर हस्तशिल्पिओं द्वारा लगाये स्टॉल में अलवर के श्री बिशम्बर दयाल और जयपुर के इसारे मखुमीे द्वारा क्रमशः राजस्थानी जूतियों एवं राजस्थानी चूड़ियों का प्रदर्शन किया जा रहा है और इनकी खूब बिक्री भी हो रही है।
इसी प्रकार लाल किले में बनाये गए फूड कोर्ट में राज्य के बाबूलाल केटलर द्वारा लगाये फूड स्टॉल में राजस्थानी व्यंजनों दाल, बाटी व चूरमा, प्याज की कचोरी, जोधपुरी कचोरी, मूंग की दाल का हलवा, कैर सांगरी, बेसन गट्टे की सब्जी आदि का रसास्वादन करने लोग उमड़ रहे हैं।
Friday, 26 January 2018
आन बान और शान के साथ फहराया तिरंगा
आन बान और शान के साथ फहराया तिरंगा
गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित
बाडमेर,। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने 69 वे गणतन्त्र दिवस पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होने स्वतन्त्रता संग्राम में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सादर नमन किया। उन्होने कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसके निर्माण में डा. बी.आर. अम्बेडकर ने प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान किया। उन्होने कहा कि संविधान ने हमे लोकतन्त्र और इसकी संस्थाओं के माध्यम से एक राष्ट्र के निर्माण हेतु भव्य आधार प्रदान किया है। हम इसी रास्ते पर लगातार आगे बढ़ते आये है और हमने अनेक उपलब्धियां अर्जित की है।
उन्होने कहा कि सबका साथ सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार ने सुराज की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक प्रयास किये है। राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत बाडमेर जिला विकास की दिशा में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। रिफाईनरी की स्थापना से वृहद स्तर पर रोजगार के साथ आर्थिक परिपेक्ष्य में आमूलचूल परिवर्तन की संभावना है। बाडमेर जिले में संवेदनशील प्रशासन का परिचय देते हुए विकास योजनाओं को अपेक्षित गति देने के साथ आम जन को राहत पहुंचाई है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से गांव जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुए है। साथ ही सिंचित कृषि क्षेत्र और उत्पादकता भी बढी है। बाडमेर जिले में बारिश के पानी को सहेजने की दिशा में आम जन की भागीदारी से 265 गांवों में 11 हजार से अधिक जल संरक्षण ढांचों का निर्माण कराया गया है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत बडे स्तर पर ग्रामीण विकास के कार्य हुए है। खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए ग्रामीण खेल स्टेडियम तथा आंगनवाडी केन्द्र निर्माण सरीखे कई नवाचार किये गये है। भामाशाह योजना से महिला परिवार की मुखिया बनी है और पेंशन एवं नरेगा जैसी 31 सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में जा रहा है। बाडमेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की शुरूआत होने से चिकित्सा शिक्षा के नये आयाम खुलेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से गरीब परिवारों को सभी सरकारी और चयनित निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रही है। लाइफ लाईन एक्सप्रस आम जन के लिए वरदान साबित हुई है। भामाशाह पशु बीमा योजना में अनुदानित दरों पर बीमा किया गया है। ग्राम पंचायत में सरकारी स्कूल आदर्श विद्यालय में परिवर्तित हो रहे है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना से बेटियों को जन्म से लेकर बारहवीं कक्षा पास होने तक विभिन्न चरणों में 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। जिले में 35 हजार से ज्यादा बालिकाओं को 8.8 करोड से अधिक की सहायता राशि दी गई है।
उन्होने कहा कि वर्ष 2022 तक सबको आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत 30 हजार मकान निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। शहरी क्षेत्रों में सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की गई है। इसके तहत राजस्व ग्राम मगरा में एक योजना अनुमोदित की गई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों में दिव्यांगों का पंजीकरण और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है। अन्नपूर्णा भण्डार योजना से उचित मूल्य की दुकानों पर अच्छा गुणवता पूर्ण ब्राण्डेड सामान उपलब्ध होने लगा है। ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीमेन्ट क्रंक्रीट सडक का निर्माण हुआ है। राजस्थान सम्पर्क हैल्प लाईन से समस्या समाधान और भी आसान हुआ है। फोन, पोर्टल, ई मित्र, जन सुरवाई और मोबाइल एप से भी समस्या दर्ज करायी जा सकती है। बाडमेर जिले में प्रदेश में अनूठी पहल करते हुए फसल बीमा की राशि सीधे कृषकों के खाते में हस्तान्तरित करने की पहल की है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी की स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार करते हुए बाडमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए आप और हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान के तहत बाडमेर जिला मुख्यालय पर समाजसेवी नवलकिशोर गोदारा एवं जन सहयोग से कारेली नाडी का कायाकलप किया गया है। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि गणतन्त्र दिवस के इस पावन अवसर पर सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव को दोहराते हुए देश की एकता और अखण्डता की सुरक्षा के साथ समग्र विकास मे सहयोग का संकल्प लें।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर. आई. कमल किशोर के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एस.पी.सी., गर्ल्स गाइड एवं स्काउट दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का नेतृत्व कुमारी अनामिका एवं छात्र मोतीसिंह, सौम्य, लक्ष्मण, रविन्द्र और रमेश द्वारा किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का निर्देशन सवाईसिंह इन्दा, पुरखाराम माली, कैलाशदान, अमृत लाल जैन द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान नन्हा मुन्ना राही हॅू, देश का सिपाही हॅू.. की प्रस्तुति दी गई। समूह गान का निर्देशन दीपसिंह भाटी ने किया। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा मुकेश आचार्य के निर्देशन में आकर्षक पिरामिड का प्रदशन किया गया।
मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत दिल दिया है जॉ भी देंगे, ए वतन तेरे लिए की उम्दा प्रस्तुति दी गई। मुख्य समारोह के दौरान सूबेदार बी.डी. दास के निर्देशन में आर्मी थरटीन गार्ड्स द्वारा पाईप बैण्ड की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसी कडी में मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य समारोह में इस बार पैरा ग्लाइडिंग की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में सनावडा, कमो का बाडा, जसोल एवं कल्याणपुर के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाण्डेन्ट शाम कपूर, जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड एवं रामकुमार जोशी द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर सर्किट हाउस में स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।
शुक्रवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं एम.एल. नेहरा, सूचना केन्द्र में सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
-0-
राजपथ पर भी दिखी राजस्थानी संस्कृति की अमिट झलक
राजपथ पर भी दिखी राजस्थानी संस्कृति की अमिट झलक
जयपुर। नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित 69 वें गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन में एक और जहाँ देश व दुनियां को भारत के शौर्य एवं सांस्कृतिक झांकी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति की यादगार झलक भी देखने को मिली।
समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और दस आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों की गरिमामय उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान का पंचरंगी जोधपुरी साफा पहन कर प्रदेश का मान बढ़ाया। इसी प्रकार आसियान देशों के प्रतिनिधि अपने जीवन साथियों के साथ राजस्थानी बन्धेज के दुपट्टे पहने दिखे।
परेड में शामिल विश्व के एकमात्र कैमल बैंड दस्ते में शामिल पश्चिम राजस्थान के बी एस एफ के जवानों ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों और रंग बिरंगे परिधानों से सजे धजे ऊँटो के साथ कुलदीप जे.चौधरी के नेतृत्व में निकले बी एस एफ के ऊँट दस्ते ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत धुन के साथ राजपथ पर अपनी धाक जमाई।
उमंग, जोश और हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
उमंग, जोश और हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
राज्यपाल ने झण्डारोहण किया, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रहीं मौजूद
जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह ने शुक्रवार को भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम मेें आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में झण्डारोहण किया। लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में राज्यपाल सिंह ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने भरतपुर के जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
सिंह ने विभिन्न टुकडियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में हाडीरानी महिला बटालियन, 14वीं बटालियन आरएसी, पंजाब पुलिस, जिला पुलिस भरतपुर, जीआरपी, एसडीआरएफ और ईआरटी, करागृह, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड भरतपुर, एनसीसी, शारीरिक प्रशिक्षण, एसपीसी और स्काउट गाइड के एक-एक प्लाटून ने परेड में भाग लिया। परेड में आर्मी बैण्ड ने भी भाग लिया। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशन) आरपीए, जयपुर श्री मृदुल कच्छावा ने किया।
सिंह ने विभिन्न टुकडियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में हाडीरानी महिला बटालियन, 14वीं बटालियन आरएसी, पंजाब पुलिस, जिला पुलिस भरतपुर, जीआरपी, एसडीआरएफ और ईआरटी, करागृह, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड भरतपुर, एनसीसी, शारीरिक प्रशिक्षण, एसपीसी और स्काउट गाइड के एक-एक प्लाटून ने परेड में भाग लिया। परेड में आर्मी बैण्ड ने भी भाग लिया। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशन) आरपीए, जयपुर श्री मृदुल कच्छावा ने किया।
स्टेडियम में भरतपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों के 1200 छात्र-छात्राओं और 120 लोक कलाकारों ने कोरियोग्राफर श्री भानू भारती के नेतृत्व में सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण किया। ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा‘, ‘सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर न हम पे डालो सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी‘ और ‘अरूण यह मधुमय देश हमारा‘ जैसी राष्ट्रभक्ति की स्वरलहरियों से लोहागढ़ स्टेडियम गूंज उठा। कलाकारों ने विभिन्न नृत्य मुद्राओं में आकर्षक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों द्वारा पेश कालबेलिया, घूमर, मयूर नृत्य, डांडिया, तेलंगाना नृत्य, बंगाली जनजाति नृत्य की बेहतर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेन्ट्रल पुलिस बैण्ड द्वारा बैण्ड वादन किया गया।
राज्यपाल कल्याण सिंह के राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अगवानी की। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री एन सी गोयल सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे।
राज्यपाल कल्याण सिंह के राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अगवानी की। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री एन सी गोयल सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे।
राज्यपाल सिंह ने शुक्रवार को यहां लोहागढ़ स्टेडियम में राष्ट्रपति पुलिस पदक, राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक, पिस्टल मय प्रशंसा पत्र और योग्यता प्रमाण पत्र से अधिकारियों और कर्मचारियों को नवाजा।
राष्ट्रपति पुलिस पदक- महानिरीक्षक पुलिस (सुरक्षा) (हाल सेवानिवृत) श्री गुरूचरण राय, प्लाटून कमाण्डर चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा (हाल सेवानिवृत) श्री सुण्डा राम।
राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा, सराहनीय सेवा पदक- लीडिंग फायरमैन नागरिक सुरक्षा श्री आत्माराम, सैक्टर वार्डन नागरिक सुरक्षा युनस खान।
पिस्टल मय प्रशंसा पत्र- उपमहानिरीक्षक एटीएस श्री विकास कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक एसओजी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस निरीक्षक श्रीमती कनीज फातिमा, कानि. श्री वीरमदेव।
पिस्टल मय प्रशंसा पत्र- उपमहानिरीक्षक एटीएस श्री विकास कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक एसओजी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस निरीक्षक श्रीमती कनीज फातिमा, कानि. श्री वीरमदेव।
योग्यता प्रमाण पत्र - प्रबंध निदेशक राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लि. श्रीमती सुषमा अरोड़ा, सदस्य राजस्व मण्डल श्री महावीर सिंह, वरिष्ठ आचार्य एण्ड्रोक्रायनोलोजी, एसएमएस चिकित्सालय डॉ. संदीप कुमार माथुर, आचार्य ई.एन.टी. विभाग एसएमएस चिकित्सालय डॉ. पवन सिंघल, मुख्य लेखाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती निधि मेहता, संयुक्त निदेशक आयोजना विभाग श्री प्रवीण कुमार झा, सिस्टम एनालिस्ट श्रीमती ज्योति लुहाड़िया, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति श्री भगवान सहायक जाटवा, उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग श्री दिनेश चन्द्र राखेचा, अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री जालेन्द्र कुमार चारण, अतिरिक्त निजी सचिव सैनिक कल्याण विभाग श्री संजय गांधी, अतिरिक्त निजी सचिव शासन सचिव आपदा प्रबंधन श्री नरेन्द्र कुमार, सहायक अनुभागाधिकारी वित्त विभाग शासन सचिवालय श्री किशोर कुमार गुप्ता, कार्यालय प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन के सहायक कर्मचारी श्री विजय कटारिया, अधीक्षण अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. श्री जयकिशन सोनी, अधिशाषी अभियंता राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण श्री विश्वास अनिल काले।
लोहागढ़वासियों का जज्बा
भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में ठण्ड और कोहरे के बीच मनाये गये राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस में लोहागढ़वासियों का जज्बा देखने को मिला। भरतपुर के निवासियों ने बडी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लिया। जनसमूह ने हर कार्यक्रम में तालियां बजाकर कलाकारों का होंसला बढाया।
Thursday, 25 January 2018
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराणा विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः चौधरी
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराणा
विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः चौधरी
बाड़मेर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराणा मंे प्रगतिरत कार्याें एवं प्रस्तावित कार्य योजना तैयार करने के संबंध मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बायतू भोपजी मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक हुए कार्याें की विभागवार समीक्षा की। उन्हांेने प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। सांसद चौधरी ने लीलसर एवं सराणा मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए तय मापदंडांे के अनुरूप विलेज डवलपमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसकी प्रत्येक माह नियमित रूप से समीक्षा की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे चयनित ग्राम पंचायतांे मंे 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चांे का टीकाकरण, आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिलने वाली सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के साथ विभिन्न योजनाआंे से आमजन को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने प्रधानमंत्री आवास के तहत प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने, शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे चल रही विकास योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, एम.एल.जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करेंः चौधरी
-दिशा की बैठक मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा।
विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभांवित करवाया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफेस हाल मंे आयोजित डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि जिले मंे आमजन के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए बड़ी राशि खर्च की जा रही है। इससे आमजन को लाभांवित करवाने के लिए जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उज्जवला योजनाआंे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए कहा। सांसद ने विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना एवं बालोतरा तथा बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने बायतू क्षेत्र मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के कार्य मंे तेजी लाने की जरूरत जताई। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फसल बीमा राशि किसानांे के खाते मंे कोषालय के जरिए हस्तांरित करने के नवाचार के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने 26 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे आशा सहयोगिनियांे का चयन करवाने के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजाराम मेघवाल, कोनरा सरपंच शाकर खान समेत कई अन्य जन प्रतिनिधियांे ने विकास योजनाआंे से जुड़े मामले उठाए।
बैठक के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार व पूर्व प्रधान के खिलाफ सीजेएम कोर्ट द्वारा लिया गया प्रसंज्ञान को एडीजे कोर्ट ने माना अवैध, किया निरस्त
पत्रकार व पूर्व प्रधान के खिलाफ सीजेएम कोर्ट द्वारा लिये गये प्रसंज्ञान को एडीजे कोर्ट ने माना अवैध, किया निरस्त
होटल अशाोक ग्रांड के मालिक ने दर्ज करवाया था ब्लैक मेल का मामला
गौरतलब रहे कि होटल अशोक ग्रांड के मालिक अशोक कुमार ने रंजिशवश पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल एवं पत्रकार महावीर जैन के खिलाफ 9 मई 2011 को पुलिस थाना कोतवाली मे दर्ज करवाया था ब्लेकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था जिस पर जोधपुर पुलिस के डीएसपी नाथुसिंह ने जांच के बाद महावीर जैन एवं उदाराम को बेगुनाह मानते हुए दी थी एफआर, लेकिन सीजेएम बाड़मेर ने नियमों से परे जाकर महावीर जैन एवं उदाराम मेघवाल के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया। कोर्ट के प्रसंज्ञान को एडीजे कोर्ट बाड़मेर मे महावीर जैन एवं उदाराम ने दी थी सीजेएम के 23 मई 11 के प्रसंज्ञाना आदेश को चुनौती इस बुधवार को एडीजे बाडमेर ने सुनवाई करते हुए पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल व पत्रकार महावीर जैन के खिलाफ लिये गये प्रसंज्ञान आदेश को अवैध मानते हुए निरस्त कर दिया।
Tuesday, 23 January 2018
Monday, 22 January 2018
केन्द्रीय अध्ययन दल ने लिया सूखा प्रभावित इलाकांे का जायजा -जिला मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियांे एवं जिला कलक्टर ने सूखे से उत्पन्न स्थितियांे के बारे मंे जानकारी ली।
केन्द्रीय अध्ययन दल ने लिया सूखा प्रभावित इलाकांे का जायजा
-जिला मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियांे एवं जिला कलक्टर ने सूखे से उत्पन्न स्थितियांे के बारे मंे जानकारी ली।
बाड़मेर। केन्द्रीय अंतर मंत्रालयिक अध्ययन दल ने सोमवार शाम जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस मंे आयोजित बैठक के दौरान बाड़मेर जिले मंे सूखे से प्रभावित इलाकांे मंे उत्पन स्थितियांे के बारे मंे जानकारी ली। इससे पहले केन्द्रीय दल ने सूखा प्रभावित इलाकांे का जायजा लिया। उन्हांेने ग्रामीणांे से चारे,पानी एवं रोजगार की उपलब्धता के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।
कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव के.एस.श्रीनिवासन की अगुवाई मंे आए केन्द्रीय अध्ययन दल ने बाड़मेर जिले मंे सूखे से फसलांे मंे हुए खराबे एवं इससे उत्पन्न हुई स्थितियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बायतू विधायक कैलाश चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे ने सूखे से उत्पन्न परिस्थितियांे के बारे मंे जानकारी दी। जिला कलक्टर नकाते ने पावर पांइट प्रजेटेशन के जरिए के बाड़मेर जिले की परिस्थितियांे एवं सूखे के प्रभावांे के बारे मंे जानकारी दी। इस केन्द्रीय अध्ययन दल मंे श्रीनिवासन के अलावा मिल्टस निदेशक सुभाषचन्द्रा, एफसीआई के डीजीएम अनिल ढिल्लन शामिल है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले केन्द्रीय अध्ययन दल ने बाड़मेर जिले के कल्याणपुर, कूड़ी, माधासर, बायतू, माडपुरा बरवाला समेत विभिन्न स्थानांे पर चारे ,पानी एवं रोजगार की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी केन्द्रीय अध्ययन दल के साथ रहे। केन्द्रीय आपदा दल मंगलवार को बाड़मेर जिले के सूखा प्रभावित इलाकांे का जायजा लेने के उपरांत जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगा।
खबर की खबर विकास की पोल खोलती एक तस्वीर, जबाव दे जिम्मेदार
खबर की खबर
विकास की पोल खोलती एक तस्वीर, जबाव दे जिम्मेदार
बंशीलाल चौधरी
कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेशन पाटोदी ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित
कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेशन पाटोदी ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित
पाटोदी। कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेशन की बैठक पाटोदी मुख्यालय पर संयोजक प्रहलाद जी तरङ की अध्यक्षता मे हुई। इस बैठक मे पाटोदी ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित की गयी। सहसंयोजक पद पर खैराजराम हुड्डा, संरक्षक आईदान गोदारा कालेवा, अणदा जी पूनिया कालेवा, अध्यक्ष पद पर मगाराम ढाका, उपाध्यक्ष हमीराराम ढाका, घमण्डाराम मेघवाल, मोटाराम पूनिया, महामंत्री हेमन्त भाटिया, जिला प्रतिनिधि मोहनराम गोदारा, कोषाध्यक्ष चेनाराम भाम्भू, ब्लॉक प्रवक्ता बंशीलाल जांगू कोडूका, ब्लॉक प्रचार मंत्री सुरेश गोदारा, खुमाराम गोदारा, हनुमान जॉणी, ब्लॉक सदस्य भोपाराम जाखङ , दुर्गाराम कड़वासरा, देवाराम डऊकिया, छगनलाल प्रजापत, सफी मोहम्मद, लुम्बाराम बैरङ भाखरसर, रूपाराम सियाग, सवाईराम, फूसाराम डेलू साभरा, खेमाराम चोटिया को बनाया गया हैं।
गिड़ा पीएचसी फिर से सिरमौर, मिलेगा 2 लाख का पुरस्कार चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता अभियान में गिड़ा को मिलेगा कायाकल्प पुरस्कार
गिड़ा पीएचसी फिर से सिरमौर, मिलेगा 2 लाख का पुरस्कार
चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता अभियान में गिड़ा को मिलेगा कायाकल्प पुरस्कार
8 जिला अस्पताल, 2 सीएचसी एवं 27 पीएचसी को मिलेगी बड़ी पुरस्कार राषि
![]() |
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा। |
प्रदेश में 27 पीएचसी में शामिल गिड़ा बाड़मेर की पहली
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा को बाड़मेर जिले से सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में कार्याकल्प पुरस्कार के लिए चयनित किया गया हैं। इसके लिए प्रदेश में 27 पीएचसी को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया हैं। प्रभारी चिकित्सक डॉ. जोगेश चौधरी की मेहनत और ग्रामीणों के सहयोग से कई बार प्रदेश स्तर के पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। सर्वाधिक ओडीपी वाले चिकित्सा संस्थानों में सुमार उक्त पीएचसी में मरीजों को बेहतर ईलाज की सुविधाएं मिल रही हैं।क्या हैं कायाकल्प पुरस्कार
कायाकल्प अवार्ड हेतु निर्धारित व्यवस्थित चिकित्सा सुविधाएं, साफ-सफाई व स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, विविध सहयोगी सेवाएं एवं स्वच्छता उन्नयन के 6 मापदंड़ों पर सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले चिकित्सालयों को चिन्ह्ति किया गया है। प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा केन्द्रों का एक्सटर्नल एसेसमेंट किया जाता है एवं विभिन्न मापदंड़ों की मूल्यांकन कर ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड एसेसमेंट अंकों के आधार पर कायाकल्प अवार्ड हेतु संस्थानों का चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया।गिड़ा को मिलेगी 2 लाख की राशि
कायाकल्प पुरस्कार के लिए गिड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 2 लाख रूपये की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों दिया जाएगा। इसके तहत जिला अस्पताल को रु.50 लाख, द्वितीय को रु.20 लाख, प्रथम सीएचसी को रु.15 लाख व द्वितीय सीएचसी को रु.10 लाख तथा पीएचसी को रु.2 लाख की राशि, प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अतिरिक्त 70 प्रतिशत से अधिक मूल्यांकन अंक पाने राजसमंद के आर.के.राजकीय जिला अस्पताल, हनुमानगढ़ के एम.जी.एम. राजकीय जिला अस्पताल, पाली के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय, नागौर जिला चिकित्सालय, अजमेर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर तथा जालौर जिला चिकित्सालय को भी कायाकल्प सांत्वना पुरस्कार के रूप में रु.3-3लाख की राशि के पुरस्कार दिये जायेंगें। उन्होंने बताया कि सीएचसी श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार के लिए 44 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को रु.1-1 लाख एवं 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को रु.50 हजार की राषि कायाकल्प पुरस्कार के तहत दी जायेगी।राज्य नोडल अधिकारी क्वालिटी एश्योरेंस डॉ.रामबाबू जैसवाल ने बताया कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि कायाकल्प अवार्ड के लिए राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में परस्पर प्रतियोगिता की भावना विकसित हुई हैं एवं स्वच्छता व स्वास्थ्य सेवाओं के कुशल प्रबंधन इत्यादि मापदंड़ों पर अंक बढ़ाने के लिए सभी संस्थानों की सेवाओं में सुधार दर्ज किया जा रहा है।
प्रदेश में इन संस्थानों को मिलेगा पुरस्कार
जिला अस्पताल की श्रेणी में प्रथम स्थान पर जिला अस्तपाल झुंझुनूं, द्वितीय स्थान श्री सांवरियाजी राजकीय सामान्य जिला अस्पताल चित्तौडग़ढ़ का चयन हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार उदयपुर जिले की सीएचसी नाई एवं द्वितीय पुरस्कार के लिए झुंझुनंू जिले की सीएचसी बगर को चुना गया है।इनका कहना हैं
गिड़ा की जनता के सहयोग से सकारात्मक सोच के साथ चिकित्सा सेवाएं देने के साथ-साथ अस्पताल का स्वच्छ एवं सुन्दर रख कर अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ शालीनता से पेश आकर बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया। उसी का नतीजा हैं कि हमे प्रदेश की 27 पीएचसी के साथ प्रथम स्थान हासिल करने में सफलता मिली हैं। इसके लिए ग्रामीणों का भी आभार व्यक्त करता हूं।
डॉ. जोगेश चौधरीप्रभारी चिकित्सकपीएचसी गिड़ा, बाड़मेर
Sunday, 21 January 2018
मरूधर एक्सप्रेस से बजरी से भरा डम्फर टकाराया
मरूधर एक्सप्रेस से बजरी से भरा डम्फर टकाराया
जोधपुर। शहर की सरहद पर स्थित बनाड़ रेलवे स्टेशन के समीप रविवार सुबह एक मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर बजरी से भरा एक डंपर मरुधर एक्सप्रेस से जा टकराया। दोनों के बीच हुई जोरदार भिंड़त में डंपर व रेल इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं डंपर चालक की मौत हो गई, जबकि लोको पायलट घायल हो गया। इस कारण जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग दो घंटे तक बाधित रहा।ऐसे हुआ हादसा
- बनाड़ और जोधपुर केंट रेलवे स्टेशन के बीच पिलार बालाजी के समीप आज सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर बजरी से भरा डंपर जयपुर की तरफ से आ रही मरुधर एक्सप्रेस से जा टकराया। टक्कर लगते ही डंपर इंजन में फंस गया। लोको पायलट के ब्रेक लगाने तक डंपर काफी दूरी तक घिसटता हुआ चला गया। इस हादसे में डंपर चालक और लोको पायलट घायल हो गए। इलाज के दौरान डंपर चालक की मौत हो गई।
बाधित रहा जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग
- हादसे के पश्चात जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग दो घंटों तक बाधित रहा। जोधपुर से रवाना हुई इंटरसिटी को केंट पर रोका गया। वहीं मरुधर एक्स्प्रेस को वापस बनाड़ ले जाया गया। सुबह के समय करीब आधा दर्जन रेल इस मार्ग से होकर निकलती है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।Friday, 19 January 2018
सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पहुंचे सामराऊ हनुमानराम सांई के परिजनों को बंधाया, ढांढस निष्पक्ष जांच के साथ दिलाया न्याय का भरोसा
सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पहुंचे सामराऊ
हनुमानराम सांई के परिजनों को बंधाया, ढांढस
निष्पक्ष जांच के साथ दिलाया न्याय का भरोसा
जोधपुर। गत दिनों जोधपुर के सामराऊ क्षेत्र में शराब ठेकेदार हनुमानराम सांई की दर्दनाक तरीके से की गई हत्या को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सामराऊ पहुंचे तथा हनुमानराम सांई के परिजनों को सांत्वना दी। सांसद ने कहा कि हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। सांसद ने समाजबंधुओं से शांती बरतने एवं न्यायप्रिय माहौल कायम रखने की अपील की।इधर कटारिया ने भी सामराऊ पहुंच दिलाया निष्पक्ष जांच का आश्वासन
हनुमानराम सांई की हत्या के बाद हुए विवाद एवं आगजनी की घटनाओं को लेकर सूबे के गृह राज्य मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी सामराऊ का दौरा किया।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढाई, जेड प्लस की सुरक्षा
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढाई,
जेड प्लस की सुरक्षा
जयपुर। भारत सरकार ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया की सुरक्षा बढा दी हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालस ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए राजे को जेड प्लस की सुरक्षा दिये जाने की सिफारिश की हैं। बक्सर में हुई घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री राजे की सुरक्षा बढाई हैं। सीएम राजे उपचुनाव को लेकर आज अजमेर दौरे पर हैं।हाईकोर्ट का भाजपा सरकार को दिया करारा झटका अटल सेवा केन्द्र फिर से होंगे राजीव गांधी सेवा केन्द्र,
हाईकोर्ट का भाजपा सरकार को दिया करारा झटका
अटल सेवा केन्द्र फिर से होंगे राजीव गांधी सेवा केन्द्र,
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के सरकार में आते ही राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का नाम बदलकर अटल सेवा केन्द्र करने के निर्णय को निरस्त कर पुन: राजीव गांधी सेवा केन्द्र करने के राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है।गहलोत ने कहा कि जब-जब भी भाजपा सरकार सत्ता में आई है, इन्होंने विकास करने की बजाय कांग्रेस सरकार के लोकप्रिय कार्यों/योजनाओं का नाम बदलने का काम प्राथमिकता से किया है। पूर्व में भी जब भाजपा सरकार आई थी तो जयपुर के राजीव गांधी शिक्षा संकुल का नाम बदल दिया था जबकि संकुल का शिलान्यास एवं उद्घाटन दोनों राजीव गांधी शिक्षा संकुल के नाम से हुए थे। इसी प्रकार राजीव गांधी स्वर्ण जयंती पाठशालाओं से भी राजीव गांधी का नाम हटा दिया था। इस कार्यकाल में राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के अलावा इंदिरा प्रियदर्शिनी योजना, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, शुभ लक्ष्मी योजना सहित कई योजनाओं/विश्वविद्यालयों के नाम बदले गये हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश एवं दुनिया में कहीं पर भी देश के लिए त्याग एवं बलिदान करने वाले महापुरूषों के नाम पर रखी गई योजनाओं एवं भवनों के नाम बदलने की परम्परा नहीं है। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा इस प्रकार योजनाओं के नाम बदलना इनकी सोच को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के नाम बदलने से लाखों कार्यकर्ताओं में काफी रोष था, अब माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय से उन्हें खुशी हुई है।
" मेढ़क पर्यावरण ,पारिस्थितिकी एवं जैव विविधता के लिए प्रकृति का अनुपम सृजन"-डाॅ.केरी क्रेगर
" मेढ़क पर्यावरण ,पारिस्थितिकी एवं जैव विविधता के लिए प्रकृति का अनुपम सृजन"-डाॅ.केरी क्रेगर
शासकीय विद्यालय गंगावास में फेस-टू-फेस साइंटिफिक इंटररएक्शन-2018 का आयोजन किया गया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पंजीकृत एवं शासकीय विद्यालय गंगावास द्वारा संचालित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान क्लब के अध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह जाखड़ ने बताया कि मुख्य वक्ता "सेव द फ्राॅग " वर्ल्ड एसोसिएशन, सं.रा.अमेरिका के अध्यक्ष & वैज्ञानिक डॉ० केरी क्रेगर ने पर्यावरण पारिस्थितिकी एवं जैव विविधता संरक्षण में मेंढक की भूमिका पर व्याख्यान देते हुए मेंढक को प्रकृति का अनुपम सृजन बताया।मेंढक कई प्रकार के कीट-पतंगों को खाकर बीमारीयों से रक्षा करता है। उन्होंने प्रकृति संरक्षण को मानव सभ्यता की रक्षा के लिए अत्यावश्यक बताया।
विशिष्ट अतिथि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ. के.के.शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण में मूक प्राणियों की भूमिका के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर यशोधरा शर्मा ने प्रकृति संरक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य हरिश चन्द्र 'धीर' ने पर्यावरण संरक्षण में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को अमूल्य धरोहर बताया। संचालन डाॅ.ए.पी.जे.कलाम विज्ञान क्लब अध्यक्ष डाॅ. पूनम सिंह जाखड़ ने किया। स्वागत उद्बोधन आशुतोष गांगुली एवं आभार विज्ञान क्लब सचिव सफी खान ने ज्ञापित किया । इस अवसर पर व्याख्याता राधा किशन विश्नोई, नंद किशोर, हरिश चन्द्र, आशुतोष गांगुली, पूनम सिंह जाखड़, सफी खान, गौतम भाटिया, भारती दवे, लीला जांगिड़, प्रीतम चौहान, जमना कुमारी, कुसुमलता, प्रमिला विश्नोई तथा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुखराम विश्नोई, सागरराम विश्नोई एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
टोंक एसडीएम बालोतरा आए तो प्रशंसकों ने घेर लिया बालोतरा में दी थी सराहनीय सेवाएं, हर कोई हैं साहब का कायल
टोंक एसडीएम बालोतरा आए तो प्रशंसकों ने घेर लिया
बालोतरा में दी थी सराहनीय सेवाएं, हर कोई हैं साहब का कायल
कल करेंगे धार्मिक स्थलों का दर्शन
उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट शनिवार को नाकोड़ा भैरव, ब्रह़्मधाम आसोतरा सहित आस-पास के धार्मिक स्थलों पर दर्शन करेंगे।राजस्थान की महिला सरपंच यूएन में खड़ी हुई तो तालियों से गूंज उठा था हॉल
राजस्थान की महिला सरपंच यूएन में खड़ी हुई तो तालियों से गूंज उठा था हॉल
एक लाख का पैकेज छोड़ करने लगी गांव की सेवा
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान में महिला और महिला जनप्रतिनिधियों के बारे मे सोचते हैं तो दिमाग में घूघट वाला एक दृश्य उभर कर आता हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होने ने समाज की तमाम बंदिशों को तोड़ की समाज और महिलाओं की धारणा को ही बदलने पर मजबूर कर दिया। दूसरी और ग्रामीण विकास सरपंच पदों पर आसीन महिला सरपंच भी वही पुरानी परिपाटी, घूंघट काढ़े, डरी सी, मजबूर, किसी और की डोर से बंधी महिला की छवि नजर आती हैं। लेकिन राजस्थान में एक ऐसी भी सरपंच जो देश ही नही विदेश में भी अपनी नई धाक जमाई हैं। राजस्थान की महिला सरपंच छवि राजावत देश की उन 112 महिलाओं में शामिल हैं, जिन्होंने किसी क्षेत्र में महिला के तौर पर पहली बार अहम मुकाम हासिल किया। इन्हें महिला व बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय सम्मान के लिए चुना है।
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं छवि राजावत
एमबीए डिग्रीधारी सरपंच
एक लाख रूपये की सैलेरी छोड़ आई गांव
इसके लिए वे एक लाख रुपए माह की नौकरी को छोडक़र अपने गांव सोडा वापस आ गई। छवि राजावत का कहना है कि गांव में सूखा पड़ा था। 2010 में होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच की सीट महिला के लिए आरक्षित थी। गांव वालों ने उन्हे सरपंच का चुनाव लडऩे कहा।
सरपंच बनकर बदली गांव की सूरत
यूएन में बोलने खड़ी हुई तो तालियों से गूंज उठा हॉल
वे भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा के रूप में उभरी है। सामान्यत गांव से बाहर निकलते ही ग्रामीण युवा शहर शहर में ही रहने के सपने देखना शुरू कर देता है। छवि ऐसे की लोगों के लिए एक नजीर है। उन्होंने यह संदेश दिया है कि अपनी जड़ों के प्रति आग्रह रखने में कोई बुराई या शर्म नहीं बल्कि सम्मान की बात है। देश से तेजी से विदेशों में बसते जा रहे युवाओं के लिए भी छवि एक सार्थक और सशक्त उदाहरण है।25 मार्च 2011 को सरपंच छवि राजवत जब दुनिया की सबसे बड़ी सभा संयुक्त राष्ट्र में बोलने के लिए खड़ी हुईं, तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। रेतीली धरती से आई इस आवाज में चाह की तपिश को दुनियाभर ने महसूस किया।
गांवों को स्मार्ट बनाए बिना संभव नहीं स्मार्ट सिटी
छवि राजावत का कहना है कि गांवों को स्मार्ट बनाए बिना स्मार्ट सिटी संभव नहीं है। हम शहरों की आरामदायक जि़ंदगी में रहते हैं और अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमारे देश में अधिकांश लोग गांवों में रहते हैं। हर कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गांवों से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधि परिणाम देने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि उनके पास वित्तीय स्वायत्तता की कमी है। ‘पंचायतों को उनके विवेक पर उपयोग के लिए धन दिया जाना चाहिए। वर्तमान में पंचायत धन के लिए नौकरशाही की मंजूरी पर निर्भर हैं।
Thursday, 18 January 2018
हम बने हैं फिर से एक गरीब का हमसफर दिव्य पंचायत
हम बने हैं फिर से एक गरीब का हमसफर
समाज सेवी दिने खां के सहयोग से दिव्य पंचायत ने निभाया सामाजिक सरोकार
![]() |
दिव्य पंचायत की खबर |
मानसिक विक्षिप्त का ईलाज शुरु, 20 सालों से घूम रहा था सडक़ों पर
खोखसर। जब दु:ख होता हैं तब कोई उसके साथ नही होता हैं, खुशी और सुख में हर कोई सानी बनना चाहता हैं, लेकिन हमने ठाना हैं कि जब भी कहीं जनता को परेशानी होगी जब आपकी आवाज बनकर आवाम ए हुक्मरानों के कान खोल देंगे। एक बार फिर से आपका अपना समाचार पत्र दिव्य पंचायत एक गरीब का हम सफर बना और उसे जीवन की मुख्यधारा में लाने की जहमत उठाई, खोखसर क्षेत्र के संघर्षशील युवा दिनेखा खोखसर ने अपने प्रयासों से सडक़ों पर दुनिया से अपनी अलग दुनिया में बैगाना होकर घूमने वाले मानसिक विक्षिप्त अचलाराम को फिर से अपने 20 साल पुराने दिन लौटान को लेकर दिव्य पंचायत से सम्पर्क साधा तो हमने दिनेखां के प्रयासों को सहारा देकर अचलाराम की दर्द भरी कहानी से प्रशासन को अवगत करवाने बीड़ा उठाया। इससे पूर्व भी आपके समाचार पत्र दिव्य पंचायत ने पाटोदी के भाखरसर क्षेत्र के लूणाराम, व खोखसर के रईसखां के मुद्दों को उठा कर उनका सफल ईलाज करवाया। प्रशासन को धन्यवाद बनता हैं कि हमारी कोशिश के बाद सर्तक होकर हमारे प्रयास को सोने में सुहागा करने के लिए हाथों-हाथ कार्रवाई कर सरकारी स्तर पर ऐसे लोगों का मुफ्त ईलाज के लिए जोधपुर भेजा जा रहा हैं।गत दिनो खोखसर के अचलाराम की खबर करने के बाद गुरुवार को जोधपुर विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर सीएमएचओ कमलेश चौधरी व गिड़ा थाना प्रभारी के सहयोग से पुलिस व चिकित्सा विभाग के डॉ. गुलरेज रहमान हीरा की ढाणी मौके पर पहुंचे तथा कागजी कार्रवाई पूरी कर 108 एंबुलेंस की सहायता से ईजाल के लिए जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
टीम की कार्रवाई के दौराना चुनाराम जाखड़, समाजसेवी जवाराराम बैरड़, डॉ.अशोक बैरड़, केहराराम हुड्डा, ओम प्रकाश कड़वासरा, तेजाराम थोरी, भोमाराम कड़वासरा, देवाराम कड़वासरा सहित बड़ी संख्या मे युवा मौके पर मौजूद रहे। हयात खां भी अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों पर नजर बनाये हुए हैं ताकि कोई अभागा परेशानी में न पड़े।
- अपील
- किसी को भी अपने आस-पास ऐसे व्यक्ति दिखे उनके बारे में जानकारी लेकर हमसे सम्पर्क करें, हम उनकी पीड़ा को प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
- अपील
- किसी को भी अपने आस-पास ऐसे व्यक्ति दिखे उनके बारे में जानकारी लेकर हमसे सम्पर्क करें, हम उनकी पीड़ा को प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र - पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हों -राज्यपाल
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र -
पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हों -राज्यपाल
जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि पश्चिम क्षेत्र
सांस्कृतिक केन्द्र को अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दायरा बढ़ाना होगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र अपने कार्यक्रमों को उदयपुर क्षेत्र तक ही सीमित न
रखें बल्कि राजस्थान के सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सुनिश्चित किया जावे।
राज्यपाल सिंह
गुरूवार को यहां राजभवन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की गवर्निंग
बॉडी व एक्ज्यूकेटिव बोर्ड की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राज्यपाल श्री सिंह को केन्द्र द्वारा प्रकाशित पुस्तकें बोहाडा एक आदिवासी
जागर, रामायण इन पेन्टिंग्स ऑफ कच्छ और गोंयच्या लोकवेदाचें
सौंदर्यशास्त्र की प्रतियां भेंट की गई।
राज्यपाल
ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाना
चाहिए। सांस्कृतिक उत्सवों व स्थानीय मेलों में लोगों की सहभागिता बढ़ाई
जानी चाहिए व भारत की समृद्व सांस्कृतिक विरासत से लोगों को परिचित कराने
के पर्याप्त प्रयास किये जाने चाहिए।
राज्यपाल सिंह ने बैठक में बागोर की हवेली व शिल्पग्राम में स्थानीय व विदेशी
पर्यटकों के प्रवेश टिकिट की दर बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए
कहा कि टिकिट दर नही बढ़ाये जाये बल्कि ऎसे प्रयास किये जाये कि हमारे देश
की संस्कृति को विश्व के लोग समझें। अधिक से अधिक लोग हमारे लोक
कार्यक्रमों को देखने आयें। लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में टिकिट दर
पर्यटकों के लिए बाधक नही बननी चाहिए।
Wednesday, 17 January 2018
स्व. मिर्धा की की जयंती मनाई
स्व. मिर्धा की की जयंती मनाई
गिडा। किसान केसरी स्व. बलदेवराम मिर्धा की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। किसान छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में स्व. मिर्धा की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सरपंच पूनमाराम घाट, कालू भारती, चुनाराम जाखड़, अशोक जाखड़, कुंभाराम सारण, गिरधारीराम सांई, रावताराम सहित कई लोग उपस्थित रहे।
बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने माना, प्रधानमंत्री के भाषण में हुई बड़ी चूक ब्यूरोके्रट्स ने बनाया भाषण जिससे प्रधानमंत्री नही ले पाये सभी लोक देवताओं के नाम
बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने माना, प्रधानमंत्री के भाषण में हुई बड़ी चूक
ब्यूरोके्रट्स ने बनाया भाषण जिससे प्रधानमंत्री नही ले पाये सभी लोक देवताओं के नाम
बालोतरा। रिफाइनरी कार्यशुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के सभी स्थानीय लोक देवताओं के नाम नही लेने को लेकर सोश्यल मीडिया पर छिडी बहस पर बायतू विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर बयान जारी कर कहा हैं कि सभी देवताओं के नाम नही लेने को लेकर प्रधानमंत्री के भाषण में बडी चूक हुई हैं। विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा हैं कि प्रधानमंत्री का भाषण और स्थानीय लोक देवताओं सहित परिस्थितियों के संदर्भ में ब्यूरोके्रट्स की कमेटी बनी होती हैं जो यह तय करती हैं प्रधानमंत्री को क्या बोलना हैं क्या नही इसमें बड़ी चूक हुई हैं।
विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर बयान जारी किया वो इस प्रकार हैं
कल आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा रिफाइनरी कार्य का शुभारम्भ किया गया। जो रिफाइनरी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राजनीति का शिकार बन मात्र सत्ता प्राप्ति हेतु आनन-फानन में शिलान्यास की भेंट चढी, उस रिफाइनरी पर हुए जनहित में फैसले नए MOU के रूप में जिले सहित देशभर को विकास की सौगात देंगे।
कल समारोह में पधारे लाखों समर्थकों को मेरा तहे दिल से साधुवाद। आप लोगों की उपस्थिति ने मेरी ताकत प्रदर्शित की है, मेरा मनोबल बढाया है। मैं भारी मात्रा में उपस्थित जनसैलाब को करबद्ध आभार व्यक्त करता हूं।
राजस्थान रिफाइनरी पब्लिक सेक्टर में देश का पहला इंटिग्रेटेड रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स है, जिसमें अनेक सहायक उद्योगों का भी विकास होगा। यकीनन रिफाइनरी से देशभर के युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति को भी प्रगति मिलेगी।
रिफाइनरी निर्माण संबंधित सभी प्रक्रियाऐं पूर्ण हो चुकी है, और निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। अतिशीघ्र रिफाइनरी निर्माण कार्य पूर्ण होगा, और मुझे विश्वास है कि 2022-23 तक रिफाइनरी का लोकार्पण भी हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री विकास पुरूष श्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे।
आमजन में रिफाइनरी कार्य शुभारम्भ को लेकर बेहद उत्साह है। कल के समारोह में प्रधानमंत्री जी के संबोधन ‘खम्मा घणी’ पर कुछ टिप्पणियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली।
साथियों! ‘खम्मा घणी’ एक अभिवादन सूचक शब्द है, जो प्राचीन समय में प्रजा द्वारा अपने राजा को अभिवादन के रूप में कहा जाता था।
साथियों! ‘खम्मा घणी’ एक अभिवादन सूचक शब्द है, जो प्राचीन समय में प्रजा द्वारा अपने राजा को अभिवादन के रूप में कहा जाता था।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सर्वोच्च पद पर रहते हुए भी ‘खम्मा घणी’ शब्द से संबोधित कर आमजन को स्नेह व आदर के साथ नमन कर अपनी महानता का परिचय दिया है। मैं प्रधानमंत्री जी की इस महानता को नमन करता हूं, कि उन्होंने स्थानीय रीति-नीति का सम्मान करते हुए जनता जनार्दन को राजा माना।
हां मैं मानता हूं कि थोड़ी चूक जरूर हुई है। स्थानीय लोक देवताओं में परम श्रद्धेय रामदेवजी, खेमाबाबा, वीर तेजाजी, संत खेताराम जी, मां आशापुरा, पाबूजी सहित लोकदेवताओं के नाम नहीं ले पाए । यह सब ब्यूरोकेट्स द्वारा तय किया जाता है। स्थानीय धार्मिक स्थलों व लोक देवताओं की जानकारी देने के लिए एक कमिटी होती है, जो प्रधानमंत्री जी के वकतव्य हेतु विभिन्न स्थानीय बिन्दुओं को तय करती है, यह चूक उनके द्वारा हुई है।
लेकिन प्रधानमंत्री जी सदैव राष्ट्र के विकास व आमजन के हितों के लिए संकल्पबद्ध है। नि:संदेह राजस्थान व बाड़मेर-जैसलमेर के प्रति उनका प्रेम अप्रतिम है।
मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में व आमजन के सहयोग से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास की रफ्तार बढेगी एवं हम सभी विकास के सहभागी बनेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...