पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Thursday, 30 June 2022
Sunday, 26 June 2022
तीन बकरी चोर गिरफ्तार, बोलेरो गाड़ी व दो बकरियां भी बरामद
गिड़ा व पाटौदी में भील समाज के छात्रावास निर्माण के लिए जमीन आवंटित
Saturday, 25 June 2022
बाड़मेर में पहली बार किसी नेता को सुनने के लिए सुबह 5 बजे तक बैठे रहे समर्थक अग्रिपथ के विरोध में हनुमान बेनीवाल का दौरा, बालोतरा सुबह 5 बजे पहुंचे
बाड़मेर में पहली बार किसी नेता को सुनने के लिए सुबह 5 बजे तक बैठे रहे समर्थक
अग्रिपथ के विरोध में हनुमान बेनीवाल का दौरा, बालोतरा सुबह 5 बजे पहुंचे
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क बालोतरा। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा सेना भर्ती नियमों में बदलाव कर नई भर्ती नीति अग्रिपथ के नाम से जारी होने के बाद से देश भर में विरोध चल रहा हैं। राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मुखर होकर विरोध कर रही हैं और 27 जून को जोधपुर में विशाल युवां हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा हैं, उसी को लेकर हनुमान बेनीवाल शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। हनुमान बेनीवाल का कार्यक्रम इतना व्यस्तम रहा कि बालोतरा में रात 10 बजे का कार्यक्रम था लेकिन रविवार सुबह तक समर्थक इंतजार करते रहे। हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को बायतू,बाड़मेर, धनाऊ, चौहटन, सेड़वा, धोरीमन्ना, रामजी के गोल और रात में करीब 1 बजे जालोर के सांचौर में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद रात्रि में 3.30 बजे सिणधरी पहुंचे। सिणधरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद रविवार सुबह करीब 5 बजे बालोतरा पहुंचे, इस दौरान सैकड़ो बेनीवाल समर्थक शनिवार शाम 10 बजे से बालोतरा के नया बस स्टेंड सभा स्थल पर डटे रहे। बाड़मेर जिले में यह पहला मौका रहा जब किसी राजनेता की सभा सुबह 5 बजे हुई और समर्थक जोश जूनून के साथ नेता को सुनने के लिए उमड़ रहे थे।
विरोध की हवा ने बालोतरा सभा में फंू की जान
शनिवार की शाम को सोश्यल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ जिसमें बालोतरा में बेनीवाल के विरोध का जिक्र था, पोस्टर वायरल होने के बाद बेनीवाल समर्थक बालोतरा के नया बस स्टेंड पर पहुंचना शुरू हो गये। विरोध के बातों को लेकर बेनीवाल समर्थकों में और जान फंूक दी जो रात 10 बजे तक गिने चुने लोग नजर आ रहे थे जो रात ढलते-ढलते बढ़ते गये,वहीं दूसरी ओर जोधपुर से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, राजूराम खोजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बालोतरा पहुंच गये जिससे भी बालोतरा में बेनीवाल समर्थकों का हौंसला बढ़ता गया।
भारी पुलिस जाब्ता रहा तैनात, एएसपी, डीएसपी, एसडीएम रात भर सभा पर नजर बनाये रखी
बालोतरा में बेनीवाल के विरोध की जानकारी प्रशासन और पुलिस को मिलने पर किसी प्रकार की अनहोनी नही हो इसको लेकर बालोतरा, मंडली, पचपदरा थाने के जाब्ते के साथ बाडमेर पुलिस लाईन से भी जाब्ता तैनात किया गया। रात भर बालोतरा बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, एएसपी नितेश आर्य, बालोतरा डीएसपी धनफूल मीना, तहसीलदार प्रवीण चारण सभा पर नजर बनाये हुए रहे। सुबह पौने 6 बजे बेनीवाल की सभा समाप्त होने पर सभी ने राहत की सांस ली। सुरक्षा के लिहाज से सभा स्थल को चोरो तरफ से कवर करने के साथ-साथ आस-पास की बड़ी बिल्डिंगों पर भी पुलिस जवान तैनात किये गये। लेकिन विरोध की बात सिर्फ सोश्यल मीडिया तक ही सीमित रही, किसी भी तरह का कोई विरोध नही हुआ।
![]() |
SINDHARI |
SINDHARI
बालोतरा में सभा को सफल बनाने के लिए कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली, पाटोदी ब्लॉक अध्यक्ष समेखां, गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष(युवा) ओमप्रकाश बैरड़, चैनाराम पाबड़ा, जसराज धतरवाल, गणपत जांणी, सताराम सारण वहीं सिणधरी में मगाराम बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे रहे।
कस्बा बींजासर में अनाज के गोदाम से जीरा व ईसब चोरी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
2012 में दम्पति ने दो बालिकाओं को अगवा की गुजरात पुलिस ढूंढने बालोतरा पहुंची
Friday, 24 June 2022
जल जीवन मिशन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें:चौधरी
जल जीवन मिशन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें:चौधरी
Wednesday, 22 June 2022
Monday, 20 June 2022
मोदी सरकार के इकलौते मंत्री, जिन्होंने आज योग दिवस पर योगगुरु की तरह मंच से लोगों को करवाया योगाभ्यास
सुनहरे मौसम में योग से खुशनुमा हुआ पीजी केंपस
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधो को परिवार का हिस्सा बनाकर पेङ बनाए "‐ प्रो ज्यांणी पर्यावरण चेतना यात्रा के तहत संगोष्ठी का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधो को परिवार का हिस्सा बनाकर पेङ बनाए "‐ प्रो ज्यांणी
आरएलपी सुप्रीमों बेनीवाल का 22 जून को बाड़मेर-जैसलमेर का मैराथन दौरा
आरएलपी सुप्रीमों बेनीवाल का 22 जून को बाड़मेर-जैसलमेर का मैराथन दौरा
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। 22 जून को रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान जी बेनीवाल बाड़मेर व जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि 27 जून को जोधपुर मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा सेना में लाई जा रही संविदा भर्ती योजना के विरोध में राष्ट,ीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा प्रस्तावित विशाल आम सभा को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बुधवार को बाड़मेर व जैसलमेर जिले में निम्नानुसार जन सम्पर्क कार्यक्रम रहेगा। बेनीवाल कल्याणपुर, पचपदरा, पाटोदी, परेऊ, गिड़ा, कानोड़, बाटाडू, भींयाड़, उण्डू, फलसुण्ड, भणियाणा दौरे पर रह कर आमजन और युवाओं को जोधपुर महारैली में भाग लेने का आह्वान करेंगे।
Sunday, 19 June 2022
परीक्षा से पहले ही मौत के आगे फैल हो गई जिंदगी, 2 युवकों की मौत
6 माह पूर्व हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान में हुई नकबजनी का पर्दाफाष, 02 आरोपी दस्तयाबश्
6 माह पूर्व हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान में हुई नकबजनी का पर्दाफाष, 02 आरोपी दस्तयाबश्
आरोपीयों से मकान से चुराये गये सोने-चांदी के गहने किये बरामद करने मे सफलता
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा नकबजनी व चोरी की घटनाओ की रोकथाम व अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री बाबुलाल नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए 06 माह पूर्व में आवासिय मकान में चोरी की वारदात ंका खुलाषा करते हुए 02 आरोपीयों को दिनांक 17.06.2022 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयों की निषादेही से चुराये गये सोने-चांदी के गहने बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
घटना का विवरण:- दिनांक 24.12.2021 को प्रार्थी श्री पूराराम पुत्र रिङमल जी जाति मेघवाल निवासी दाखा हाल वार्ङ नं.9 हाउसिंग बोर्ङ माजीवाला ने थाना पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 23-12-2021 को हम सभी परिवार वाले हमेशा की तरह खाना खाकर सो गये कि रात करीबन 2.00-3.00 बजे के बीच दरम्यानी रात को दो अज्ञात चोर द्वारा मकान में रखे लौहे का बक्सा को चुराकर भाग गये। बक्सा में से सोने का टिमणिया साढा तीन तोला, सोने की नथ आधा तौला, दो आनी सोने के लूंग कानों के, चान्दी का कन्दोरा आधा किलो वजन, चान्दी के तोङे वजन बीस तौला, चान्दी के दो गजरे, चार अंगुठीया, चार चान्दी की चुङीया, चार पोलरिया, बच्चे के हाथ की अंगुठी, होयली, कङलीया वगैरा गहने व मोबाईल फोन चुरा लिये। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 666/2022 धारा 457,380 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाही:- पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए पुराने एवं सक्रीय चोर व नकबजन पर कड़ी नजर रखते हुए आरोपी शाहरूख खां पुत्र सुमारखां मोयला निवासी वार्ड नं. 02, अमरपुरा, जसोल जिला बाड़मेर व इकबाल पुत्र बरकत शाह मुसलमान निवासी चामुण्डा कोलोनी, घाणेराव, पुलिस थाना देसुरी जिला पाली को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो आरोपीयों द्वारा उक्त प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपीयों को प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपीयों की निषादेही से प्रकरण में चुराये गये सोने-चांदी के गहने बरामद किये गये। आरोपी शाहरूख खां व इकबाल आले दर्जे के वाहन चोर व नकबजन है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है। आरोपीयों से गहन अनुसंधान व पुछताछ जारी है,
पुलिस टीम :-
01. श्री बाबुलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा।
02. श्री राजुराम उ.नि. चौकी जसोल पुलिस थाना बालोतरा।
03. श्री प्रेमदान कानि0 1796 चौकी जसोल पुलिस थाना बालोतरा।
04. श्री हुकमाराम कानि0 1758 चौकाी जसोल पुलिस थाना बालोतरा।
05. श्री अषोककुमार कानि0 1483 पुलिस थाना बालोतरा।
06. श्री उदयसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा।
07. श्री भूपेन्द्रसिंह कानि0 522 डी.सी.आर.बी. बाड़मेर।
मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर अभाव अभियोग सुने
मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर अभाव अभियोग सुने
आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. के 50वें दीक्षा वर्ष में प्रवेष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगें
आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. के 50वें दीक्षा वर्ष में प्रवेष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगें
तीसरे दिन सोमवार को सामुहिक सामायिक, प्रवचन, कुषल वाटिका में पौधा रोपण, योगा का कार्यक्रम आयोजित होगा
बाड़मेर 19 जून। पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीष्वरजी म.सा. के 50 वें दीक्षा वर्ष प्रवेष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत भक्ति भावना व जीवदया कार्यक्रम आयोजित किया गया। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष प्रकाष पारख व उपाध्यक्ष नरेष लूणिया ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीष्वरजी म.सा., माताजी म.सा. रत्नमाला श्रीजी म.सा. व बहिन म.सा. डां. विधुतप्रभा श्री जी म.सा. के 50वें दीक्षा वर्ष के प्रवेष के उपलक्ष में अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद षाखा बाड़मेर एवं खरतरगच्छ महिला परिषद षाखा बाड़मेंर के तत्वाधान में शनिवार को रात्रि में कल्याणपुरा पार्ष्वनाथ मन्दिर में भक्ति भावना का कार्यक्रम व रविवार को प्रात 8.30 बजे नन्दी गौशाला में नन्दियों व गायो को हरा चारा व गुड़ देकर जीवदया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुषल वाटिका में विराजित माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी के दर्षन वन्दन कर दीक्षा दिवस की षुभकामना प्रेषित कर उत्तम स्वास्थय की कामना की। इस कार्यक्रम के दौरान केयुप व केएमपी द्वारा आचार्य श्री के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके दिर्घायु होने की मंगल कामना की गई। गुरूभक्त रमेष कानासर ने बताया कि गच्छाधिपति ने 12 वर्ष की अल्प आयु में दीक्षा ली और 49 वर्ष के संयमजीवन में लगभग 225 अंजनष्लाका प्रतिष्ठा व 175 के करीब दीक्षाएं भी करवाई गई, जिसमें कुषल वाटिका जैसे कई प्रकल्प खडे़ किए। इसके अलावा आचार्य श्री ने उज्जैन में अवन्ति पार्ष्वनाथ मन्दिर, जहाज मन्दिर माण्डवला एवं केषरियाजी में गज मन्दिर जैसे कई प्रसिद्व मन्दिरों का निर्माण करवाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान केयुप अध्यक्ष प्रकाष पारख, उपाध्यक्ष नरेष लूणिया, सचिव केवलचन्द छाजेड़, कोषाध्यक्ष राजू वडेरा, गौतम संखलेचा, सुनिल छाजेड़, मूलचन्द बोथरा, पुखराज म्याजलार, अषोक बोहरा, दीपक बोहरा, संजय गांधी, मुकेष बोहरा अमन, मोती बोहरा, जयेष छाजेड़, कनक सिंघवी, आदि कई अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद षाखा बाड़मेर सदस्य उपस्थित थे।
सामुहिक सामायिक व प्रवचन आज सोमवार को
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रातः में 09.00 बजे जिनकान्तिसागरसूरी आराधना भवन में साध्वी अमितगुणा श्रीजी म.सा. व नितिप्रज्ञा श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में सामुहिक सामायिक व प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रवचन में गुरूदेव के 50वे दीक्षा वर्ष के प्रवेष पर उत्कृष्ट संयम जीवन की षुभकामनाएं प्रेषित की जायेगी।
कुषल वाटिका में सीमा सुरक्षा बल द्वारा षपथ ग्रहण, पौधा रोपण व योगा कार्यक्रम आयोजित होगा
आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीष्वरजी म.सा. व माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी म.सा., कुषल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. के 50 वें दीक्षा वर्ष प्रवेष पर कुषल वाटिका प्रांगण में योगा व पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। कुषल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कमाण्डेट राजपालसिंह द्वारा कुषल वाटिका में पौधा रोपण के दौरान कुषल वाटिका परिसर की भव्यता एवं एकाग्रत वातावरण देखते हुए गुरूभगवन्तों के दर्षन करने के बाद आचार्य श्री के 50वें दीक्षा दिवस व अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कमाण्डेट राजपालसिंह व सीमा सुरक्षा बल ने कार्यक्रम करने की भावना प्रकट की। उसके दरम्यान गुरूदेव, माताजी म.सा. व बहन म.सा. के 50वें दीक्षा प्रवेष वर्ष के उपलक्ष में कुषल वाटिका ट्रस्ट मण्डल, सीमा सुरक्षा बल, लॉयन्स क्लब मालाणीव केयुप द्वारा कुषल वाटिका में प्रातः 06 बजे मुनिसुव्रत स्वामी भगवान के दर्षन, सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा समाजसेवा की षपथ का कार्यक्रम, योगा व 50 पौधा रोपण के बाद गुरूभगवन्तों का मांगलिक प्रवचन होगा।
अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को उकसाने के पीछे कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों का षड्यंत्र : कैलाश चौधरी
अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को उकसाने के पीछे कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों का षड्यंत्र : कैलाश चौधरी
अग्निपथ योजना युवाओं के लिए कारगर सिद्ध होगी:- बांठिया
निजी कंपनियां अंधाधुंध काट रही है राज्य वृक्ष खेजड़ी को
निजी कंपनियां अंधाधुंध काट रही है राज्य वृक्ष खेजड़ी को
वरदान साबित हो रहा है अभिरूचि शिविर : गोदारा
वरदान साबित हो रहा है अभिरूचि शिविर : गोदारा
बाड़मेर
स्थानीय सिंधी धर्मशाला में टीम बाड़मेर व महिला मंडल बाड़मेर आगोर के संयुक्त तत्वाधान में झूलेलाल कमेटी के सहयोग से चल रहे निःशुल्क समर कैंप का अवलोकन समाजसेवी, युवा उद्यमी बालाराम गोदारा, समाजसेवी लाखाराम लेघा द्वारा किया गया। इस दौरान युवा उद्यमी बालाराम गोदारा ने कहा कि निःशुल्क अभिरूचि शिविर बालिका व महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होने कहा कि टीम बाड़मेर और महिला मंडल बाड़मेर आगोर की एक सराहनीय पहल है, जिस से बालिकाएं और महिलाओं को रोजगार युक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, जिसका हमें पूरा-पूरा लाभ लेना चाहिए। साथ ही ओरों को भी इसका लाभ मिले ऐसे प्रयास करने चाहिए। इस दौरान समाजसेवी लाखाराम लेघा ने कहा कि जीवन में शिक्षा, इंसान के लिए सबसे बड़ी ताकत है जो इस को समझ गया वह दुनिया में कभी भी पीछे नहीं रहेगा। मेहनत करने वाले कीर्तिमान लिख जाते हैं, जिससे प्रेरणा लेकर हमें भी आगे बढ़ना चाहिए। तभी हम अपना और समाज का नाम रोशन कर पाएंगे। इस दौरान टीम बाड़मेर के सलाहकार गोपी किशन शर्मा ने बताया कि करीब 1 महीने से 400 से अधिक बालक और बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर, डांस, कुकिंग, फैशन डिजाइनर, आर्ट एंड क्राफ्ट, एंकरिंग, जूडो कराटे, नाटक, मेहंदी सहित कई प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। इस दौरान डॉ गोरधनसिंह जहरीला ने कहा कि ऐसे कैम्प बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रहे है,ं वहीं टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं और महिलाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर प्रेम परिहार, प्रमोद जयसवाल, श्रवण जाटोल लीलसर, जितेन्द्र जाटोल, परमेश्वरी जैन, रफीक मोहम्मद, पूजा फुलवारिया, चमनलाल प्रजापत, लता पारवानी, ऋतिका मेघानी, नीतू सारस्वत, मोनिका फुलवारिया, दिव्या राखेचा, किरण सिंघाड़िया, हरीश जाटोल, लीना व्यास, सीमा व्यास, दीपिका व्यास, छगनलाल प्रजापत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पोलियो अभियान के तहत प्रथम दिन बूथ पर 33000 नैनिहालो को दवाई पिलाई गई :- सुथार
XEN गुप्ता गिरफ्तार3 लाख की राशि मांगी, 2 पहले लिए, 1 लाख लेते गिरफ्तार
Tuesday, 7 June 2022
गुड़ामालानी में फिर सड़क हादसा, दो की मौत
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...