पुस्तकालय भवन का निरीक्षण राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चैयरमैन डॉ ललित के. पंँवार ने किया
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Monday, 28 February 2022
पुस्तकालय भवन का निरीक्षण राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चैयरमैन डॉ ललित के. पंँवार ने किया
डी.आर.जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
डी.आर.जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं का संबोधित करते हुए प्राचार्य अर्जुनराम पूनिया ने बताया कि महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन या सी.वी. रमन द्वारा “रमन इफेक्ट“ की खोज को मनाने के लिए भारत प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाता है। उन्होंने 28 फरवरी, 1928 को ’रमन इफेक्ट’ का आविष्कार किया था। वर्ष 2022 की थीम ‘इंटीग्रेटेड एप्रोच इन एसएण्डटी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर’ घोषित किया गया है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा इसकी व्यवहार्यता को बढ़ावा देता है। यह वैज्ञानिकों, लेखकों, छात्रों और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करता है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रचार में शामिल हैं। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस केवल विज्ञान से सम्बंधित लोगों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी भी शामिल होने चाहिए। टेसी थॉमस को भारत की मिसाइल वुमन कहा जाता है। वे एयरोनॉटिकल सिस्टम की महानिदेशक हैं। वह भारत में एक मिसाइल परियोजना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक हैं।
डॉ. संजय माथुर ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस न केवल एक महान भारतीय वैज्ञानिक और उनकी महान खोजों में से एक है, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक भाग के रूप में विज्ञान को बढ़ावा देता है। जब समाज का दृष्टिकोण हर पहलू में वैज्ञानिक हो जाएगा - विकास और समृद्धि, परिणाम के रूप में स्वतः ही इसका अनुसरण करेंगे। विश्व-संस्कृति के उत्कर्ष के प्रत्येक चरण में विज्ञान का महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है सैकड़ों वर्षों पूर्व गणित और ज्योतिष-विज्ञान में हमारा देश अप्रतिम माना गया था। आर्यभट, वराहमिहिर, ब्रह्मगुप्त, भास्कराचार्य जैसे महान् विद्वानों ने इसी पावन भूमि में जन्म लिया था।
डॉ. गुलाबदास वैष्णव ने बताया कि न्यूटन से पूर्व ही भास्कराचार्य (‘भास्कर द्वितीय’ के नाम से विख्यात) ने पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के बारे में संसार को अवगत कराया। चिकित्सा के क्षेत्र में धन्वंतरि, भारद्वाज, आत्रेय, सुश्रुत आदि मनीषियों ने भारत-भूमि का नाम रोशन किया । धन्वंतरि तथा सुश्रुत शल्य-चिकित्सा के विद्वान् थे, जबकि भारद्वाज तथा आत्रेय काय-चिकित्सा के। इन्हीं के उपदेशों पर काय-चिकित्सा की आधारशिला रखी गई । शल्य-चिकित्सा का जनक सुश्रुत को माना जाता है।
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पंवार के सानिध्य में आयोजित किया गया ।
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पंवार के सानिध्य में आयोजित किया गया । महावीर सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ पवार ने भगवान महावीर के अहिंसा सिद्धांतों की चर्चा करते हुई कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में पूरे विश्व में अहिंसा की आवश्यकता है ।बालोतरा केंद्र द्वारा किए गए कार्य विशेषकर कोरोना कार्यकाल में किए गए कार्य उल्लेखनीय हैं । महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता एवं टीम को शपथ दिलाते हुए कहा कि *सब की सेवा सबको प्यार* लक्ष्य के अनुरूप निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में समर्पित होकर कार्य करने का एवं उतरोत्तर गति देने की आहवान किया। विशेष अतिथि ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा ने अपने द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए महावीर इंटरनेशनल को सेवा कार्यों में सहयोग का विश्वास दिलाया। समारोह में पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जी सी वडेरा संरक्षक पारसमल भंडारी ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा गत 26 वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता ने सब के सहयोग से कार्य करने का विश्वास दिलाया। पूर्व अध्यक्ष पवन नाहटा ने नई टीम को बधाई दी । समारोह में मुख्य अतिथि डॉ पवार ,विशेष अतिथि डागा, शपथग्रहण अधिकारी बांठिया, एवं दामोदर व्यास का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का सदस्य द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सचिव रमेश त्रिवेदी ने व्यक्त किया।
Sunday, 27 February 2022
श्री मल्लीनाथ छात्रावास का वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह कल
वीर तेजाजी विकास समिति की सदस्यता के लिए 1 से 21 मार्च तक आवेदन करें
बालोतरा। स्थानीय वीर तेजाजी छात्रावास में शनिवार को वीर तेजाजी विकास समिति की बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में समिति की सदस्यता के लिए प्रबंधकीय कार्यकारिणी द्वारा 1 मार्च से 21 मार्च का सदस्यता आवेदन स्वीकार करने का निर्णय लिया गया।
क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार ने कमी नहीं छोड़ी, फिर से सरकार बनानी है: डोटासरा
जन्मदिन पर पौधारोपण एवं कॉम्बो पैकिट
डॉ.ललित के पंवार ने साल्ट मंदिर किए दर्शन
72 दिव्यांगजनों के जीवन को अब मिलेगी गतिकमजोरवर्ग के सशक्तिकरण को सरकार कृत संकल्प
नरेगा कार्यों की लगातार दूसरे दिन धरातल पर पड़तालमुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने किया औचक निरीक्षण
Saturday, 26 February 2022
पढ़ी लिखी हूं घर को संभाल लूंगी बच्चों को भी पाल लूंगी
पढ़ी लिखी हूं
Friday, 25 February 2022
Wednesday, 16 February 2022
सड़क हादसे में बिखर गए बस्ते, बीच रास्ते मे दम तोड़ गया बचपन
Monday, 14 February 2022
मोकड़े मैदान सोकडे सोगोन घोड़ला घेर दो सोनगरा मामाजी.... एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन
मोकड़े मैदान सोकडे सोगोन घोड़ला घेर दो सोनगरा मामाजी....
एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन
बालोतरा। एक शाम सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भक्ति संध्या व पंचम पाटोत्सव कार्यक्रम रविवार को पचपदरा की पावन धरा पर आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थान के बेहतरीन ख्याति प्राप्त भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। सोनगरा मामाजी के उपासक आयोजक कर्ता डूंगरराम देवासी ने बताया कि भजन के प्रारंभिक दौर में भजन गायक रणवीर भाटी ने गणपति वंदना की गुरु महिमा के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद राजस्थान के देशी भजनों के बादशाह श्याम पालीवाल, भीलवाड़ा से आकृति मिश्रा और आस्था खारवाल, प्रकाश गर्ग ने भजनों की सरिता बहाई। कार्यक्रम में नृत्य कलाकार मैसूर झांकी, भंवर वैष्णव, नृत्यांगना फैंसी कुमावत, लक्ष्मी भाटी सहित कई अन्य कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में जेतेश्वरधाम पारसनाथ महाराज, नारायणगिरी महाराज गाजियाबाद, ओंकारभारती महाराज, रणछोड़ भारती, संतोष भारती महाराज, परशुरामगिरी महाराज, योगी लक्ष्मणनाथ महाराज, योगीराज नाथ महाराज सहित कई संत महात्माओं के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूरे भजन संध्या का मंच संचालन कोहिनूर एंकर राजू माली ने किया। कार्यक्रम का आयोजन पुरी व्यवस्था भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह राजपुरोहित कालूडी,पार्षद महावीर माली, दुर्गसिंह राजपुरोहित, सांवलाराम देवासी, राजू माली,रविंद्र विश्नोई,पत्रकार मयंक अवस्थी, दशरथ सिंह सहित कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, अमराराम सुन्देशा, हितेश पटेल, युवा नेता थानसिंह डोली, नरपतसिंह उमरलाई, खेताराम प्रजापत, महेंद्र पिथाणी, नैनाराम सुन्देशा,जसराज गहलोत आदि श्रोता उपस्थित थे।
Sunday, 13 February 2022
भारतमाला प्रोजेक्ट से प्लेटे चुराने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
Saturday, 12 February 2022
जिला कलेक्टर ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय रखे कायम
जिला कलेक्टर ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण
आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय रखे कायम
बाड़मेर, 12 फरवरी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस थाना सदर तथा पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने थाना में बनाए गए स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया एवं थानो में सीसी कैमरे लगाने की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने थानो में पुरुष बन्दी गृह, महिला बंदी गृह मालखाना एवं पुलिस बैरकों का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं की पड़ताल की।
इस मौके पर कलेक्टर बन्धु ने कहा की थाने में आने वाले हर परिवादी के साथ के पुलिस सदभावपूर्ण व्यवहार करें। साथ ही प्रत्येक परिवादी को उसकी परिवाद की प्राप्ति रशीद देना सुनिश्चित करे। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आमजन में विश्वास कायम करते हुए अपराधियों में भय कायम करने को कहा। उन्होंने थाना परीक्षेत्र के सभी हथियार लाइसेंसधारकों के लाइसेंस की नियमित जांच करने एवं क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधियों पर सूक्ष्म निगाह रखने को कहा।
जिला कलेक्टर ने अपराधों की रोकथाम को पुलिस से सतर्क रहते हुए निरोधात्मक उपाय करने एवं अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ हाईवे पर स्थित ढाबों की नियमित जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही नियमित पेट्रोलिंग करने, रात्रि गश्त की हिदायत देते हुए पुलिस नाको की लोकेशन नियमित अंतराल के बाद बदलने को कहा।उन्होंने थानाधिकारी को अपने सम्बंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से सतत सवांद रखने, पुलिस मित्रों का सहयोग लेने एवं सीएलजी की बैठकों को नियमित रूप से करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी अनिल कुमार, पर्बत सिंह तथा जिला कार्यलय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आम्बा राम बोसिया मौजूद रहे।
मोबाइल एप्प पर दिन में दो बार होगी उपस्थिति, श्रमिकों की किए गए काम की फोटो करनी होगी अपलोड
मोबाइल एप्प पर दिन में दो बार होगी उपस्थिति, श्रमिकों की किए गए काम की फोटो करनी होगी अपलोड
भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को दी जाएगी प्राथमिकता : कैलाश चौधरी
भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को दी जाएगी प्राथमिकता : कैलाश चौधरी
जैसलमेर में मचेगी जग प्रसिद्ध मरू महोत्सव की धूम चार दिन तक लगा रहेगा पर्यटकों का मेला
मरू महोत्सव-2022
जैसलमेर में मचेगी जग प्रसिद्ध मरू महोत्सव की धूम
चार दिन तक लगा रहेगा पर्यटकों का मेला
पोकरण में रविवार को दिन में मनोहारी शोभा यात्रा व स्पर्धाएं
शाम को सेलिब्रिटी अफसाना खान व परमिस वर्मा की भव्य सांस्कृतिक सांझ
जैसलमेर, 12 फरवरी/मरू महोत्सव - 2022 का आयोजन 13 से 16 फरवरी तक चार दिवस तक किया जाएगा। जैसलमेर में जग प्रसिद्ध मरू महोत्सव की धूम रहेगी एवं पर्यटकों का मेला रहेगा। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि मरू महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव को लेकर स्वर्ण नगरी एवं परमाणु नगरी के वाशिंदों के साथ ही पर्यटकों में उत्साह दिखायी दे रहा है।
13 फरवरी को पोकरण में होंगे ये कार्यक्रम
उपखण्ड अधिकारी पोकरण राजेश कुमार ने बताया कि मरू महोत्सव को लेकर पोकरण में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया हैं एवं पोकरण नगरी के वांशिदे मरू महोत्सव को लेकर बहुत ही उत्साहित है, वहीं ग्रामीण अंचलों में भी इसके प्रति उत्साह दिखायी दे रहा हैं।
उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को पोकरण में प्रातः 9 बजे से सालम सागर तालाब से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण तक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 10 बजे विद्यालय के प्रागंण में मिस्टर पोकरण, मिस पोकरण की प्रतियोगिताएं होगी। वहीं इस दौरान साफा बांधों, रस्सा-कस्सी (पुरूष एवं महिला), कुश्ती, पणिहारी मटका रेस, मेहन्दी प्रतियोगिता, मांडना व रंगोली तथा मलखंभ का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 6.30 बजे महिलाओं की कब्ड्डी मेच का आयोजन होगा तथा इसी प्रांगण में सांय 7.30 बजे से सेलिब्रिटी अफसाना खान व परमिस वर्मा द्वारा भव्य लोक सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की जाएगी।
खुहड़ी में ये होंगे कार्यक्रम
सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कृष्ण कुमार ने बताया कि 13 फरवरी को ही सांय 4 बजे खुहड़ी में केमल सफारी, केमल श्रृंगारित कार्ट, ऊंट सौन्दर्यीकरण शो कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं सांय 7 बजे स्थानीय लोक कलाकारों एवं कबीर कैफे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे एवं उसके बाद आतिशबाजी होगी।
सोनार दुर्ग से शुरू होगी शोभायात्रा,
शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होगा मरू महोत्सव का आगाज,
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को प्रातः 9 बजे सोनार दुर्ग स्थित श्री लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर में महाआरती की जाएगी। उसके बाद 9.30 बजे से 10.30 बजे तक दुर्ग से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रातः 11 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अतिथियों द्वारा मरू महोत्सव-2022 का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। स्टेडियम में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोक-कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही सर्वाधिक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल होगी। वहीं साफा बांधो, मूछ प्रतियोगिता, मूमल-महेन्द्रा झांकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सांय 7 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा एवं उसके बाद आतिशबाजी होगी।
डेडानसर मैदान में ऊंटो के होंगे करतब
सहायक निदेशक ने बताया कि 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे से मरू महोत्सव के दौरान जैसलमेर शहर स्थित डेडानसर मैदान में ऊंट श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरूधरा, रस्सा-कस्सी, पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता, केमल पोलो मेच, पुरूषों के मध्य कब्ड्डी तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही एयरफोर्स द्वारा शानदार एयर वॉरियर ड्रील की प्रस्तुति की जाएगी। सांय 4 बजे सोनार दुर्ग से हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा एवं सांय 6 बजे गड़ीसर में दीपदान सेरेमनी होगी।
गड़ीसर पर सजेगी सेलिब्रिटी मोहित चौहान की होगी सांस्कृतिक सांझ
गड़ीसर सरोवर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें सेलिब्रिटी मोहित चौहान अपनी फन का जादू बिखेरेगे। वहीं इस सांस्कृतिक सांझ में पदमश्री अनवर खां बईया द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। अन्त में आतिशबाजी होगी।
सम में होंगे ये कार्यक्रम, जावेद अली पेश करेगे सूफी संगीत
उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव के अन्तिम दिवस 16 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे से लाणेला रण में घुड़दौड़ का आयोजन होगा। उसके बाद प्राचीन कुलधरा गांव में रंगोली, मांडना एवं वॉल पेंटिंग का आयोजन होगा। इसके साथ ही खाभा फोर्ट में खाना-पीना रेस्टोरेन्ट लगेगा। उन्होंने बताया कि सांय 4 बजे सम से ऊंट दौड़ के साथ ही ऊंट नृत्य, घुड़नुत्य, रस्सा-कस्सी का आयोजन होगा। सांय 7 बजे सम के धोरों पर डेजर्ट सिम्फ्नी का आयोजन होगा एवं सेलेब्रिटी जावेद अली द्वारा सूफी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।
एक शाम श्री सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या , आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण
एक शाम श्री सोनगरा मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या , आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण
कुशल वाटिका में शनिवार को हुआ मेले का आयोजन गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्ति भावना के साथ हुआ पक्षाल का कार्यक्रम
कुशल वाटिका में शनिवार को हुआ मेले का आयोजन
गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्ति भावना के साथ हुआ पक्षाल का कार्यक्रमकुशल वाटिका ट्रस्ट द्वारा सलाहकार भंवरलाल सेठिया को दी श्रंद्वाजलि
बाडमेर 12 फरवरी। बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को श्रद्वालुओं ने किए दर्शन व पूजा और श्रद्वालुओं का सैलाब उमड पडा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण हर शनिवार को मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावांे से जैन बन्धुओं ने कुशल वाटिका पहंुच कर दर्शन वन्दन का लाभ लिया। कुशल वाटिका में आने वाले भक्त को मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन, पूजा, आदि का अवसर प्राप्त किया गया। बोथरा ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 6 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए आना-जाना शुरू हो गया जो पुरे दिन मेले सा रहा ओर हर शनिवार को हजारो भक्त दर्शन कर खुशहाली की कामना करतंे है। शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 08.00 बजेे गिरनार भक्त मण्डल द्वारा शंखनाद व ढोल की थाप लय व सुर के साथ भक्ति भावना के माध्यम से भगवान का पक्षाल किया गया और विधि व श्लोक के साथ केशर पूजा की गई। भक्त केशर पूजा करने से मन को शान्ति जैसा आनन्द महसुस कर रहे थे। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना दी गई। बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल, आरती-मंगल दीपक व केशर पूजा का लाभ प्रभु भक्त परिवार हस्ते भरत संखलेचा द्वारा लिया गया। कुशल वाटिका शनिवार मेले में उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, सहनिर्माणमंत्री रमेश सर्राफ, ट्रस्टी चम्पालाल छाजेड़, कैलाश धारीवाल, सलाहकार लूणकरण बोथरा दिल्ली, इजि. दिलीप जैन, चम्पालाल बोथरा, सम्पतराज अवतारी, सम्पतराज संखलेचा मामा, रतनलाल बोथरा ईरोड़, पुरूषोतम सेठिया ईरोड़, के के भंसाली, पारसमल भंसाली, सम्पतराज श्रीश्रीमाल, प्रकाश लूणिया, कपिल धारीवाल, अशोक सेठिया, विपुल बोथरा, जय श्रीश्रीमाल, भरत संखलेचा, महावीर संखलेचा, मुकेश छाजेड़, प्रकाश छाजेड़, पत्रकार अशोक राजपुरोहित, राजेन्द्र मालू, प्रकाश विश्नोई, हितेश डूंगरवाल व ट्रस्ट मण्डल के साथ साथ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, गिरनार भक्त मण्डल, कुशल वाटिका मित्र मण्डल सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।
सेठिया को दी श्रद्वांजलि-कुशल वाटिका के सलाहकार भंवरलाल सेठिया को उनके आकस्मिक स्वर्गवास होने पर ट्रस्ट मण्डल द्वारा श्रद्वांजलि अर्पिंत की गई। प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका ट्रस्ट के सलाहकार भंवरलाल सेठिया के आकस्मिक स्वर्गवास होने पर कुशल वाटिका ट्रस्ट को बहुत क्षति पहुंची है। खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरिश्वरजी म.सा. व कुशल वाटिका प्रेरिका साध्वी श्री डॉ. विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. द्वारा शोक पत्र भेजकर सादर श्रद्वांजलि अर्पित की गई और शोक पत्र आशीर्वाद देते हुए उनके परिवार को अरिहन्त परमात्मा से वज्रपात सहन करने की प्रार्थना की गई। छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल द्वारा शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक पत्र देकर व तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई।
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...